बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में फतेहपुर बाइक शोरूम संचालक को फिर मिली टीपू गैंग से धमकी, 10 लाख की डिमांड

गया के फतेहपुर बाइक शोरूम संचालक को टीपू गैंग के अपराधियों ने फिर से फोन कर रंगदारी की मांग की है. एक महीने पहले भी फोन कर 20 लाख की रंगदारी मांगी गयी थी. जब पैसों का डिमांड पूरा नहीं हुआ तो अपराधियों ने शोरूम पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. पढ़ें पूरी खबर...

गया में बाइक शोरूम संचालक को रंगदारी के लिए धमकी
गया में बाइक शोरूम संचालक को रंगदारी के लिए धमकी

By

Published : Sep 3, 2022, 4:53 PM IST

गया:बिहार के गया जिले (Gaya Crime News) के फतेहपुर बाइक शोरूम के प्रोपराइटर निलेश कुमार को फिर से धमकी मिली है. अपराधियों ने फोन कर 10 लाख की डिमांड (Bike Showroom Owner Threatened For Extortion) की है. पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है. धमकी देने वाले गिरोह ने खुद को टीपू गैंग (Tipu Gang Of Gaya) का सदस्य बताया है. ऐसे में पीड़ित ने गया एसएसपी हरप्रीत कौर (SSP Harpreet Kaur) से सुरक्षा की गुहार लगायी है.

यह भी पढ़ें:बेगूसराय में डॉक्टर दंपती से रंगदारी की मांग, चाहरदीवारी निर्माण को लेकर हुआ विवाद




एसएसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार: नंदिनी इंटरप्राइजेज प्रोपराइटर निलेश कुमार ने बताया कि इस मामले को लेकर एसएसपी कार्यालय गए थे. उनकी अनुपस्थिति में एडिशनल एसपी मनीष कुमार से मिलकर पूरे मामले की जानकारी दी. एडिशनल एसपी ने आश्वासन दिया है कि मामले को गंभीरता से हैंडल किया जाएगा. उन्होंने मांग की है कि जब तक लाइसेंसी हथियार मुहैया नहीं हो जाता, तब तक उनके प्रतिष्ठान पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाए, ताकि जान-माल की सुरक्षा हो सके. इससे पहले भी उनके शोरूम पर फायरिंग हो चुकी है.

यह भी पढ़ेंःपटना में बमबाजी, लस्सी दुकानदार ने रंगदारी देने से किया मना तो की मारपीट और गोलीबारी

फायरिंग में कर्मचारी हुआ था घायल:गौरतलब हो कि बीते महीने ही निलेश कुमार से 20 लाख की डिमांड की गई थी. रंगदारी की डिमांड पूरी नहीं करने पर अपराधियों ने उनके शोरूम पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. फायरिंग में एक कर्मी घायल हो गया था. इस मामले में 4 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई थी. अब दूसरी बार टीपू गैंग गिरोह ने रंगदारी की मांग की है. साथ ही पैसे नहीं देने पर जान मारने की धमकी मिली है. ऐसे में पीड़ित और उनके परिवार आतंकित हैं. जिसके लेकर पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगायी गयी है.

"पहले भी बदमाशों ने 20 लाख की रंगदारी मांगी थी. जिसको लेकर अपराधियों ने शोरूम पर फायरिंग की थी. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था. एक बार फिर से बदमाशों ने 10 लाख की मांग की है. पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी मिली है. मामले की शिकायत को लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे थे. जहां एडिशन एसपी की तरफ से मामले की जांच के लिए आश्वासन मिला है" -निलेश कुमार, प्रोपराइटर, बाइक शोरूम

ABOUT THE AUTHOR

...view details