बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े की छिनतई, वारदात सीसीटीवी में कैद - सिविल लाइन्स थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज

बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े महिला के गले से सोने की चेन खीचकर फरार हो गए. वहीं घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. पीड़िता ने सिविल लाइंस थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है.

गया
गया

By

Published : Aug 24, 2020, 8:12 PM IST

गया: शहर के सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी मोहल्ला स्थित एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने महिला से पता पूछने के क्रम में सोने की चेन छीनकर फरार हो गए. घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों को पकड़ने का प्रयास में जुटी है.

पता पूछने के क्रम में छीनी चेन
शहर के रामरतन अप्टमेंट के समीप रहने वाले रवींद्र प्रसाद और अंजली देवी अहले सुबह सब्जी खरीद कर घर वापस आ रहे थे, तभी रास्ते में ही एक बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधी उनके आवास के पास पहुंचे और उनसे किसी व्यक्ति के घर का पता पूछने लगे. पता पूछने के दौरान महिला से बातचीत के क्रम में बाइक सवार अपराधियों ने महिला के गले मे पहने सोने की चेन खीचकर फरार हो गए. जिसके बाद दंपति बाइक सवार के पीछे काफी देर तक पकड़ने के लिए दौड़ी लेकिन तेजी से बाइक सवार भाग निकले.

देखें रिपोर्ट

पीड़िता ने किया शिकायत दर्ज
इस घटना का पूरी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पीड़िता ने सिविल लाइन्स थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में पुलिस छानबीन में जुट गई है. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस अपराधियों के पकड़ने का प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details