बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हाईवा की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, आक्रोशितों ने आगजनी कर किया सड़क जाम - गया सड़क दुर्घटना

जिले के मानपुर प्रखंड के भुसुंडा मोड़ के समीप हाईवा ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार की मौक पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आगजनी कर हाईवा चालक की गरिफ्तारी की मांग की.

road accident in gaya
road accident in gaya

By

Published : Feb 25, 2021, 2:23 PM IST

Updated : Feb 25, 2021, 5:00 PM IST

गया: मानपुर प्रखंड के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भुसुंडा मोड़ के समीप हाईवा की टक्करसे बाइक सवार युवक की मौत हो गई. जिसके विरोध में आक्रोशित लोगों ने आगजनी कर घंटों भुसुंडा मोड़ के समीप सड़क जाम किया. मृतक की पहचान बालाजी नगर मोहल्ला निवासी 23 वर्षीय गौतम कुमार के रूप में की गई है.

यह भी पढ़ें -जहानाबाद: बाइक की ठोकर से व्यक्ति की मौत, BDO ने परिजनों को दिया सहायता राशि

घटना के संबंध में मृतक के परिजन ने बताया कि गौतम बाइक पर सवार होकर कुछ जरुरी काम के संबंध में जा रहा था. इसी क्रम में घर के गली से बाहर मुख्य सड़क पर निकला ही था कि तभी तेज रफ्तार से आ रही हाईवा ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे गौतम की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद हाईवा चालक और खलासी हाईवा छोड़कर फरारा हो गए.

यह भी पढ़ें -पटना से सिलीगुड़ी जा रही बस अररिया में पलटी, दर्जनों यात्री घायल

वहीं, इस घटना के बाद आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने भुसुंडा मोड़ के समीप सड़क घंटों जाम कर दिया. इस दौरान लोगों ने हाईवा चालक को गिरफ्तार करने की मांग की. घटना की सूचना मिलते ही हुसैनगंज थाना पुलिस घटनास्थलपहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को काफी मशक्कत से समझा बुझाकर शांत कराया. तब जाकर सड़क पर आवागमन चालू हो सका.

Last Updated : Feb 25, 2021, 5:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details