बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से टकराई बाइक, एक की मौत - road accident

गया के गुरारू में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हाे गई. दूसरा गंभीर रूप से जख्‍मी हो गया. कुछ महीने पूर्व ही उसकी शादी हुई थी.

गया
ट्रैक्टर से टकराई बाइक एक की मौत

By

Published : Feb 1, 2021, 9:51 AM IST

गया:गुरारू प्रखंड स्थित गुरारू-मथुरापुर स्टेट हाईवे 69 पर बहेरा गांव के समीप सड़क किनारे खड़े एक ट्रैक्‍टर से बेकाबू होकर एक बाइक टकरा गई. इस घटना में बाइक पर सवार दो लोग बुरी तरह घायल हो गए. दोनों को अस्‍पताल पहुंचाया गया.

ये भी पढ़ें....बजट 2021-22 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोक सभा में 11 बजे पेश करेंगी मोदी सरकार की आर्थिक योजनाएं

रास्ते में एक घायल की मौत
स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने दोनों घायलों को उचित इलाज के लिए गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया है. गया पहुंचने से पूर्व ही रास्ते में एक घायल की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें....बिहार ही नहीं, पूरे देश के हित में होगा केंद्रीय बजट- उपमुख्यमंत्री

मौत की खबर से छाया मातम
दुर्घटना और बाद में मौत की खबर मिलते ही गुरारू बाजार में मातम छा गया. मृतक पंकज के घर पर कोहराम मच गया. पंकज की शादी कुछ माह पूर्व ही हुई थी. स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details