गया: बिहार के गया-हावड़ा रेल लाइन (Gaya-Patna Rail Line) पर स्थित बागेश्वरी गुमटी बागेश्वरी गुमटी पर बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते टल गया. दरअसल रेलवे गुमटी बंद होने के बावजूद दो शख्स बाइक को रेलवे लाइन उस पार करना चाह रहे थे. इसी दौरान हटिया-पटना एक्सप्रेस (Patna- Hatia Express) पहुंच गयी. आनन फानन में दोनों बाइक को छोड़कर भाग गये और बाइक ट्रेन से टकरा गई. इस दौरान बाइक में आग भी लग गयी. ट्रेन ड्राइवर के सूझबूझ से ये हादसा टल गया. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं है.
ये भी पढ़ें : बिहार : राजगीर में पटरी से उतरी मालगाड़ी, कोई हताहत नहीं
इस पूरे मामले में जीआरपी (GRP) ने बाइक सवार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. हटिया -पटना एक्सप्रेस गया जंक्शन पर पहुंच रही थी. गया जंक्शन पर 5 किलोमीटर पहले ही बागेश्वरी गुमटी पर ट्रेन के आने की सूचना पर बागेश्वरी गुमटी का फाटक बंद कर दिया गया था. लेकिन जल्दबाजी में एक बाइक सवार युवक बंद फाटक के नीचे से पार करते हुए रेलवे लाइन को पार कर रहा था तभी तेज रफ्तार हटिया पटना एक्सप्रेस की चपेट में बाइक सवार आ गया. इस दौरान दूसरी बाइक भी ट्रेन की चपेट में आ गई.