गया: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव प्रचार थम गया है. चुनाव प्रचार का शोर थमने के बाद प्रत्याशी डोर टू डोर कैंपेन कर सकते हैं. लाउडस्पीकर बजाने पर रोक है. पहले चरण के मतदान 28 अक्टूबर को होगा. गया के 10 विधानसभा सीटों पर इसी में वोटिंग होगी. जिले में मतदाताओं की कुल 29,79,732 की है. जिसमें 15,26,732 पुरुष 14,22,434 महिला और 64 अन्य वोटर शामिल हैं.
गयाः थम गया पहले चरण के प्रचार का शोर, 28 को वोटिंग, दाव पर कई दिग्गजों की किस्मत - Bihar Elections 2020
गया के 10 विधानसभा सीटों पर 28 अक्टूबर को वोटिंग होगी. इसके लिए प्रचार का शोर थम चुका है. गया के विभिन्न विधानसभा सीटों से कई दिग्गज मैदान में हैं.
गया में कुल 800 पोलिंग बूथ
जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि जिले में कुल 10 विधानसभा सीटों पर मतदान के लिए कुल करीब 4000 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. सभी बूथों पर औसतन 700 वोटर है. उन्होंने बताया कि सभी बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. शांतिपूर्ण चुनाव के लिए प्रशासन पूरी तरह तत्पर है.
कई दिग्गज आजमा रहे किस्मत
गौरतलब है कि गया जिले के के विभिन्न विधानसभा सीटों पर कई दिग्गज किस्मत आजमा रहे हैं. गया शहर विधानसभा सीट से कृषि मंत्री प्रेम कुमार, बोधगया से पूर्व सांसद हरि मांझी, इमामगंज से जीतनराम मांझी और उदय नारायण चौधरी और बेलागंज से बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सुरेंद्र यादव मौदान में है.