बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: गया के नक्सल प्रभावित 3 प्रखंडों के वोटों की काउंटिंग जारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर 37 जिलों के 63 प्रखंडों में मतगणना जारी है. निर्वाचन आयोग ने मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये हैं. गया जिले के तीन प्रखंडों में काउंटिंग की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

कड़ी सुरक्षा के बीच 3 प्रखंडों की मतगणना जारी
कड़ी सुरक्षा के बीच 3 प्रखंडों की मतगणना जारी

By

Published : Nov 17, 2021, 1:05 PM IST

पटना:बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के सातवें चरण की मतगणना (7th Phase Counting) 37 जिलों में हो रही है. राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) और जिला प्रशासन की तरफ से मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. वहीं, गया जिले के नक्सल प्रभावित टनकुप्पा, बोधगया एवं डोभी प्रखंड में मतों की भी गिनती हुए मतदान के (Counting In Gaya) जारी है.

इसे भी पढ़ें : बिहार पंचायत चुनाव: सातवें चरण की मतगणना जारी, यहां देखें सबसे तेज नतीजे

जिले के टनकुप्पा प्रखंड के मतों की गिनती जगजीवन कॉलेज में हो रही है. जबकि बोधगया और डोभी प्रखंड के मतों की गिनती गया कॉलेज के परिसर में हो रही है. मतगणना को लेकर समर्थकों की भारी भीड़ कॉलेज परिसर के बाहर जमी हुई है. मतगणना स्थल पर कई प्रत्याशी व उनके समर्थक सुबह से ही जुटे हुए हैं. परिणाम को लेकर प्रत्याशियों के दिलों की धड़कन बढ़ी हुई है. तीनों प्रखंडों की कुल 36 पंचायतों में मतदान हुआ था. वहां के मतों की गिनती हो रही है. कुल 4069 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो रहा है.

देखें वीडियो

वहीं, तीन काउंटिंग सेंटरों के लिए सीसीटीवी, वीडियो कैमरा एवं नियंत्रण कक्ष सक्रिय हैं. शांतिपूर्ण मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. प्रत्याशी व काउंटिंग एजेंट को टू लेयर सुरक्षा व्यवस्था से गुजर कर मतगणना केंद्र के भीतर प्रवेश करने की इजाजत दी गयी है. बगैर पास के किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं है.

बता दें कि 15 नवंबर को 37 जिलों के 63 प्रखंडों के 903 पंचायतों में मतदान हुआ था. कुल 12,788 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गए थे. सातवें चरण में कुल 1,01,984 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिनमें 47,714 पुरुष और 54,270 महिला प्रत्याशी शामिल हैं. सातवें चरण में 3389 प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं, जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद पर 134 प्रत्याशी, ग्राम कचहरी पंच पद पर 3249, पंचायत समिति सदस्य 5, ग्राम कचहरी सरपंच पद पर 1 प्रत्याशी शामिल हैं. सातवें चरण में कुल 217 पदों पर किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया, जिसके कारण उक्त 217 पद रिक्त रह गये हैं, जिसमें 10 पद ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए और 207 पद ग्राम कचहरी पंच पद के लिए शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-क्या है OCR तकनीक जिसका काउंटिंग में इस्तेमाल कर रहा निर्वाचन आयोग, इस पर क्यों बढ़ रहा भरोसा?

ABOUT THE AUTHOR

...view details