गया:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव(Bihar Panchayat Election 2021) के 10वें चरण के तहत गया जिले के उग्रवाद प्रभावित बाराचट्टी व मोहनपुर प्रखंड में संपन्न हुए चुनाव के मतों की गिनती का कार्य जारी है. शहर के गया कॉलेज के प्रांगण (Counting In Gaya College) में दोनों प्रखंडों के मतों की गिनती का कार्य कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहा है.
ये भी पढ़ें:बिहार पंचायत चुनावः दसवें चरण के मतदान में 64 फीसदी पड़े वोट
मतगणना केंद्र के बाहर प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की भारी भीड़ लगी हुई है. जिन्हें पास निर्गत किया गया है, उन्हें ही मतगणना केंद्र पर प्रवेश की अनुमति है. मोबाइल के इस्तेमाल पर पूरी तरह से पाबंदी है और जगह-जगह पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं.
मोहनपुर व बाराचट्टी प्रखंड के मतों की गिनती जारी दोनों प्रखंडों की कुल 31 पंचायतों के 919 सीटों की मतो की गिनती चल रही है. कुल 3359 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो रहा है. गौरतलब है कि, बिहार के गया जिले के बाराचट्टी व मोहनपुर प्रखंड पूरी तरह से नक्सल प्रभावित क्षेत्र माने जाते हैं. दोनों प्रखंड झारखंड की सीमा से सटे हुए हैं. इस क्षेत्र में चुनाव कराना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती थी.
ये भी पढ़ें-पटना में पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के मतदान को लेकर DM और SSP की समीक्षा बैठक
स्थानीय पुलिस के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों को भी चुनाव कार्य में लगाया गया था. हालांकि कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुए चुनाव में कहीं से भी किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई थी. वहीं मतगणना केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि 10 चरण के तहत गया जिले में चुनाव होना था, जो पूरी तरह से शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ.
"अंतिम चरण के 2 प्रखंडों की मतों की गिनती का कार्य शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. जो लोग भी जीत कर आए हैं, उनसे हम यह उम्मीद करते हैं कि, लोकतंत्र के सशक्तिकरण में अपना सहयोग करें और जो लोग चुनाव हार भी गए हैं, वे भी लोकतंत्र की गरिमा को बनाए रखें."-अभिषेक सिंह, डीएम, गया
बता दें कि इस चरण में कुल 24,816 पदों के लिए चुनाव हुआ. जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद के 10,981, ग्राम पंचायत मुखिया पद के 817, पंचायत समिति सदस्य पद के 1105, जिला परिषद सदस्य पद के 115, ग्राम कचहरी सरपंच पद 817, ग्राम कचहरी पंच 10,981 पद निर्धारित था. जबकि इस चरण में 93,725 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल कर चुनाव मैदान में थे. कुल 93,725 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, लेकिन इस चरण में भी पुरुष प्रत्याशियों से ज्यादा महिला प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया. 50,772 महिला प्रत्याशी और 42,953 पुरुष प्रत्याशी का भाग्य का फैसला होना है.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP