बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Surendra Yadav : 'पीएम मोदी चाय बेचते थे, इसका कोई प्लेटफार्म नहीं, मैं और लालू यादव दूध बेचते हैं यह साबित है'

विवादास्पद बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले बिहार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने एक बार फिर अजीबोगरीब बयान दिया है. गया के गुरारू में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उनके द्वारा पीएम सुरेंद्र नरेंद्र मोदी के चाय बेचने के प्लेटफार्म पर सवाल उठाए गए. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 28, 2023, 5:48 PM IST

सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव

गया : बिहार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी के चाय बेचने के प्लेटफार्म पर सवाल उठाया है. कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी चाय बेचते थे, वह प्लेटफार्म कहां है, जहां वह चाय बेचते थे? लेकिन मेरा प्लेटफार्म है, कि मैं दूध बेचता हूं. यह साबित है कि मैं और लालू यादव दूध बेचते हैं. यह गांव मोहल्ले से भी पता चल जाता है, जबकि पीएम मोदी के चाय बेचने के प्लेटफार्म का पता नहीं है. वहीं, डेयरी दूध को उन्होंने लोहे का भैंस से बना नकली दूध भी बताया.

ये भी पढ़ें - Minister Surendra Yadav: नीतीश के मंत्री ने सेना पर दिया विवादित बयान- अग्निवीरों को '@#%$' कह डाला!

''मेरा घर चिरैयांंटांड़ है. जब 10 वर्ष का था, तभी से सुबह के 5 बजे 1 घंटा 8 भैंस की सेवा करता था. 50 पैसे किलो एपी कॉलोनी में दूध बेचता था. आज भी मैं दो ही आदमी को जानता हूं, जो दूध बेचता हैं, जिसमें एक लालू यादव है और एक मैं सुरेंद्र यादव हूं. हम लोग दोनों दूध बेचते हैं. यह साबित है, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी चाय बेचते थे, उसका प्लेटफार्म नहीं है. मेरा और लालू यादव दोनों का प्लेटफार्म है, जो गांव मोहल्ले के लोग बता देंगे.''- सुरेंद्र प्रसाद यादव, सहकारिता मंत्री, बिहार

'मैं बजरंगबली का भक्त हूं' :सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कार्यक्रम के दौरान मंच से कई तरह की बातें कही. सहकारिता मंत्री ने यह भी कहा कि वह 10 वर्ष की उम्र में हनुमान जी के पक्के भक्त थे. 4 बजे सुबह में ही उठकर पूजा करते थे. वहीं, यह भी कहा कि जब घर से निकलते हैं, तो एक दो अफसर को लताड़ मारकर ही चलते हैं.

'डेयरी दूध, लोहे के भैंस से बना नकली दूध' :मंंत्री ने बिहार में बनने वाले डेयरी दूध पर भी सवाल उठा दिए हैं. मंत्री ने कहा है कि मैं लोहे के भैंस (डेयरी मशीन) में बना दूध का चाय भी नहीं पीता हूं. डॉक्टर लिख दे कि दूध रोटी खाना है, तो लोहे के आप भैंस यानी कि डेयरी में मशीन से बने दूध को चाय भी नहीं पीता हूं. डेयरी में नकली दूध बनाया जाता है. मंत्री ने यह भी कहा कि हम पर आए दिन केस होते रहता है, जिसकी उन्हें कोई परवाह नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details