बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के भूमि सुधार मंत्री ने विरोधियों को चेताया, बोले- 'सम्राट अशोक के वंशज हैं, चूल हिला कर रख देंगे..' - etv news

बिहार के गया में पहुंचे राजद नेता सह बिहार सरकार के मंत्री आलोक मेहता (Minister Alok Mehta)ने कहा कि विरोधियों की चूल हिला कर रख दूंगा. उन्होंने कहा कि विपक्ष उनके खिलाफ जिस तरह का बयान दे रहा है, उसके खिलाफ मैंने अब तक कुछ नहीं बोला हूं. लेकिन अब विरोधियों को करारा जवाब देंगे. पढ़ें पूरी खबर..

बिहार के मंत्री ने विरोधियों को चेताया
बिहार के मंत्री ने विरोधियों को चेताया

By

Published : Jan 26, 2023, 9:51 PM IST

Updated : Jan 26, 2023, 11:00 PM IST

मंत्री आलोक मेहता

गया:बिहार के गया में पहुंचे राजद नेता सह बिहार सरकार के मंत्री आलोक मेहता (Bihar Land Reform Minister Alok Mehta) ने विरोधियों को जबरदस्त रूप से चेताया है. पत्रकारों से वार्ता के दौरान राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव राजस्व-भूमि सुधार एवं गन्ना उद्योग मंत्री आलोक मेहता ने कहा कि सोशल मीडिया पर जिस तरह के शब्दों का प्रयोग उनके खिलाफ किया जा रहा है, जान मारने की धमकी दी जा रही है. उसके खिलाफ वह पहले चुप रहे अब चेतावनी दे रहे हैं, कि वोरधियों के चूूलें हिला कर रख देंगे...

ये भी पढ़ें-Alok Mehta Controversial Statement: अपने विवादित बयान पर लालू के खास मंत्री की सफाई- '..ये है सच्चाई'

'मैं विरोधियों को बता देना चाहता हूं कि आलोक मेहता की धमनी में अमर शहीद जगदेव प्रसाद का खून दौड़ रहा है. पूर्वज सम्राट अशोक अखंड भारत के चक्रवर्ती सम्राट थे और चंद्रगुप्त मौर्य थे. धमकी और गाली देने वालों को एक बार फिर से बता देना चाहते हैं कि मैं उनकी चूल हिला कर रख दूंगा. देश की 90 प्रतिशत जनता जग गई तो उनके सारे इरादे धराशाई हो जाएंगी.'- आलोक मेहता, भूमि सुधार एवं गन्ना उद्योग मंत्री

मंत्री आलोक मेहता
आलोक मेहता ने विपक्ष पर साधा निशाना :मंत्री आलोक मेहता ने कहा कि वे आज औरंगाबाद, डिहरी के बाद गया में पहुंचे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि भागलपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कई तथ्यों को रखते हुए कहा था कि 10 का शासन 90 पर नहीं चलेगा. इस बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया और विरोधी तरह-तरह की बातें करते रहे, लेकिन उनका बयान का मकसद कुछ और था.

शहीद जगदेव जन्म शताब्दी समारोह : मंत्री आलोक मेहता ने कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एवं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पार्टी की ओर से 1 फरवरी 2023 को पटना के गांधी मैदान के बापू सभागार में शहीद जगदेव जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन किया है. समारोह का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव करेंगें. वहीं, अध्यक्षता के लिए मुझे नामित किया गया है. कोने-कोने से जगदेव बाबू के प्रति विचारों में आस्था रखने वाले राजद कार्यकर्ता इसमें शामिल होने आ रहे हैं.

समारोह की तैयारी में जुटे RJD कार्यकर्ता :इस दौरान वे अपने उद्गार व्यक्त करेंगे और शहीद अमर शहीद जगदेव बाबू को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसी कार्यक्रम को लेकर वे जिलों की यात्रा पर निकले हैं. कार्यक्रम में गया जिला के प्रभारी मंत्री सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग इसराइल मंसूरी, डेहरी के विधायक फतेह बहादुर सिंह कुशवाहा, गया में बैठक के संयोजक रहे राजद नेता विनय कुशवाहा आदि मौजूद थे.

Last Updated : Jan 26, 2023, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details