गया: लॉक डाउन की अवधि बढ़ने के बाद बिहार-झारखंड से सटे चोरदाहा बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. इस बॉर्डर पर दंडाधिकारी सहित पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है. जहां तीन शिफ्ट में पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही है. बॉर्डर सील होने के कारण सड़कों पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं इक्का-दुक्का वाहन ही आ-जा रहे हैं. आने-जाने वालों की सघन चेकिंग की जा रही है.
ट्रक रोककर पूछताछ करते पुलिसकर्मी चोरदाहा बॉर्डर पर मौजूद दंडाधिकारी रजनीकांत ने बताया कि लॉकडाउन के कारण बिहार-झारखंड के चोरदाहा बॉर्डर को पूरी तरह सील कर दिया गया है. यहां आने-जाने वाले वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है. आपात वाहन जैसे दूध, पेट्रोल, गैस वाले वाहनों का आवागमन हो रहा है. इसके अलावा सरकार द्वारा जारी किए गए वाहन पास वाले वाहनों को ही जाने दिया जा रहा है.
कार की जांच करते पुलिसकर्मी दंडाधिकारी ने क्या कहा
दंडाधिकारी ने कहा कि कुछ वाहनों की चेकिंग की गई. जिसमें ड्राइवर और खलासी के अलावा मजदूर बैठे हुए थे. ऐसे में ड्राइवर खलासी को हिदायत देते हुए मजदूरों को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया है. जहां मजदूरों की स्क्रीनिंग की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस बॉर्डर से मुख्य रूप से झारखंड और कोलकाता से वाहनों का आवागमन हो रहा है. यहां आने वाले वाहनों पर पैनी नजर रखी जा रही है.
पुलिस बॉर्डर पर रख रही पैनी नजर
पुलिस को ये बात अच्छे से पता है कि इस रुट पर लोग बाहर से आने के फिराक में रहते हैं, इसलिए पुलिसकर्मियों द्वारा आने जाने-वाले वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है. वाहनों में छुपकर आने वाले मजदूरों को पकड़े जाने पर उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जा रहा है. जहां उनकी स्क्रीनिंग की जा रही है.