गया:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को मतगणना होने वाला है. मतगणना के एक दिन पहले कयामत की रात होती है. आज रात को लेकर ईटीवी भारत गया जिले के तीन कांग्रेस प्रत्याशियों से बात किया. कांग्रेस प्रत्याशियों ने कहा कयामत की रात नहीं किस्मत की रात है. आज की रात चैन की नींद सोऊंगा.
दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव का मतगणना 10 नवंबर को होने वाला है, मतगणना के पहले की रात प्रत्याशियों के लिए बड़ा अहम हो जाता है. आज की रात को कयामत, कत्ल, किस्मत और अंतिम रात कही जाती है. आज की रात कांग्रेस प्रत्याशियों का कैसा बीतेगा? इसको लेकर ईटीवी भारत ने कांग्रेस प्रत्याशियों से बात किया.
कयामत की रात चैन की नींद सोऊंगा, काम करते करते कट जाएगा : कांग्रेश प्रत्याशी - कांग्रेस प्रत्याशी
बिहार चुनाव को लेकर मतगणना 10 नवंबर को होने वाला है. जिसको लेकर एक दिन पहले ईटीवी भारत की टीम गया पहुंची. वहां कांग्रेस प्रत्याशियों से बात-चीत की.
क्या कहते हैं कांगेस प्रत्याशी
गया नगर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि " कयामत की रात को मैं नहीं जानता, मैं पूरे चुनाव को लेकर देर रात सोया हूं इसलिए आज की रात काम निपटाकर दस बजे तक सो जाऊंगा और मेरी जीत शत-प्रतिशत है.
वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी शशि शेखर सिंह ने कहा कि " मैं आज की रात को कयामत की रात नहीं किस्मत की रात, आज की रात मतगणना की काम करते-करते बीत जाएगा, ये रात कैसे कटेंगे पता ही नहीं चलेगा, सुबह मंदिर में पूजा अर्चना कर मतगणना केंद्र जाएंगे. मेरी जीत कल सुनिश्चित है.
टिकारी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सुमंत कुमार ने कहा मैं अभी वीडियो कॉल के माध्यम से माँ विंध्यवासिनी का दर्शन किया हूं. मुझे भगवान पर भरोसा है. मैं अपने जीत के लिए उतना ही आश्वस्त हुं जितना हर दिन सुबह उगने वाला सूरज है. मैं आज की रात आशा और निराशा के साथ नहीं बिताऊंगा.