बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Bandh: 5 नक्सली नेताओं के मुठभेड़ में मारे जाने पर भाकपा माओवादी का विरोध, 14-15 अप्रैल को बंद का ऐलान - Banned Naxalite Organization CPI Maoist in Gaya

बिहार के गया में भाकपा माओवादी संगठन (CPI Maoist Organization in Gaya) ने पर्चा छोड़कर बंद का ऐलान किया है. झारखंड में 5 नक्सली नेताओं के मुठभेड़ में मारे जाने के विरोध में भाकपा माओवादी ने यह पर्चा जारी किया है. इसमें दक्षिण बिहार और पश्चिम झारखंड को बंद रखने का ऐलान है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

गया में भाकपा माओवादी संगठन
गया में भाकपा माओवादी संगठन

By

Published : Apr 12, 2023, 1:51 PM IST

गया: बिहार के गया में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी (Banned Naxalite Organization CPI Maoist in Gaya) ने नक्सली पर्चा छोड़कर दो दिनों के बंद का ऐलान किया है. नक्सलियों द्वारा गया जिले के रोशनगंज थाना अंतर्गत बालासोत गांव के पास बिजली ट्रांसफार्मर के नीचे पोस्टर छोड़ा गया है. पोस्टर में बीते दिन पांच नक्सली नेताओं के मुठभेड़ में मारे जाने को सुरक्षाबलों का फर्जी मुठभेड़ बताया है. कहा है कि इस फर्जी मुठभेड़ के विरोध में भाकपा माओवादी 2 दिनों की बंदी का ऐलान करती है. इस तरह का पोस्टर मिलने के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है. अरसे बाद नक्सलियों ने इस तरह का पोस्टर छोड़ा है. सूचना के बाद रोशनगंज थाना की पुलिस ने पोस्टर को बरामद किया है और छानबीन में जुट गई है.

पढ़ें-गया में नक्सली साजिश नाकाम.. IED और 250 डेटोनेटर बरामद

नक्सलियों ने पोस्टर के माध्यम से लगाया है आरोप: नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा छोड़े गए नक्सली पोस्टर में कई तरह की बातें लिखी गई है. बताया गया है कि बीते दिन झारखंड के चतरा जिला अंतर्गत रिमी गांव में पांच नक्सली नेताओं के मुठभेड़ में मारे जाने का दावा सुरक्षा बलों द्वारा किया जा रहा है. यह दावा बिल्कुल गलत है. नक्सली संगठन के पोस्टर में लिखा है कि फर्जी मुठभेड़ कर भाकपा माओवादी के पांच नक्सली नेताओं को मारा गया है. फर्जी मुठभेड़ का संगठन विरोध करती है और इसके खिलाफ में बंदी आयोजित की गई है.

गया में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी



दक्षिण बिहार और पश्चिम झझारखंड में रहेगी बंदी: नक्सली संगठन के पोस्टर में निवेदक के तौर पर भाकपा माओवादी लिखा गया है. इस के हवाले से बताया गया है कि उक्त फर्जी मुठभेड़ के विरोध में 14 और 15 अप्रैल को बंदी की जाएगी. दक्षिण बिहार के जिलों और पश्चिम झारखंड के जिलों में बंदी का ऐलान किया गया है. वहीं कहा गया है कि इस तरह के फर्जी मुठभेड़ के खिलाफ बंदी आयोजित की गई है.

नक्सली पोस्टर पर 2 दिनों की बंदी:इस संबंध में रोशनगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि एक नक्सली पोस्टर मिला है. नक्सली पोस्टर रोशन गंज थाना क्षेत्र के बालासोत गांव के पास से बरामद किया गया है. नक्सलियों ने 2 दिनों की बंदी का ऐलान किया है. नक्सलियों द्वारा पोस्टर के माध्यम से कहा गया है कि मुठभेड़ में 5 नक्सली नेता मारे गए थे, जिसके खिलाफ बंदी का ऐलान किया जा रहा है. पुलिस ने नक्सली पोस्टर जब्त कर लिया है. वही मामले की छानबीन करते हुए आगे की कार्रवाई में सुरक्षाबलों की टीम जुटी हुई है.

"एक नक्सली पोस्टर मिला है. नक्सली पोस्टर रोशन गंज थाना क्षेत्र के बालासोत गांव के पास से बरामद किया गया है. नक्सलियों ने 2 दिनों की बंदी का ऐलान किया है. नक्सलियों द्वारा पोस्टर के माध्यम से कहा गया है कि मुठभेड़ में 5 नक्सली नेता मारे गए थे, जिसके खिलाफ बंदी का ऐलान किया जा रहा है."-सुनील कुमार, थानाध्यक्ष रोशनगंज.

ABOUT THE AUTHOR

...view details