गया:बिहार बंद का गया जिले में कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है. गया जंक्शन पर सुबह से ट्रेनों का परिचालन सामान्य है. एहतियातन पुलिस सड़क से लेकर रेलवे स्टेशन पर मुस्तैद है. वहीं गया शहर में अधिकांश छोटी दुकानें बंद हैं. वहीं बड़ी दुकानों को स्वत: बन्द कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें:हाजीपुर में बिहार बंद का दिखा व्यापक असर, गांधी सेतु पर आवागमन बाधित
सड़क व रेल यातायात सामान्य
आज बिहार बंद का असर गया जिले में देखने को नहीं मिल रहा है. बता दें कि बिहार बंद का असर जिले के 24 प्रखण्डों में देखने को नहीं मिल रहा है. रेल से लेकर सड़क यातायात सामान्य है.
ये भी पढ़ें:बिहार बंद का राजधानी में पटना में नहीं दिख रहा असर
स्वेच्छा से लोगों ने बंद किये दुकान
महागठबंधन ने रेल ट्रैफिक को बाधित नहीं किया है. महागठबंधन का बिहार बंद पर समाजसेवी बृजनंदन पाठक ने बताया कि होली पूर्व के कुछ दिन बंद करने से आम लोगों और व्यवसायियों को काफी परेशानी होगी. गया में आज बंदी का असर नहीं दिख रहा है. लेकिन अपनी स्वेच्छा से लोगों ने दुकानें बंद रखी हैं. लॉकडाउन के कारण व्यवसायियों की कमर टूट गई है.