बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया के सभी 10 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू, कांटे की टक्कर - बिहार महासमर 2020

जिले में विधानसभा चुनाव 2020 के प्रथम चरण का मतदान जारी है. सभी बूथों पर कड़ी सुरक्षी व्यवस्था के बीच मतदान शुरू कर दिया गया है. जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान किया जाना है.

bihar assembly election 2020 1st phase voting start 7am today
पहले चरण का मतदान शुरू

By

Published : Oct 28, 2020, 10:12 AM IST

गया: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के तहत जिला के सभी दस सीटों पर मतदान आज सुबह 7 बजे शुरू हो गया. पोलिंग बूथ पर पीठासीन पदाधिकारियों ने पोलिंग एजेंट की उपस्थिति में मॉक पोल कर निर्धारित समय पर मतदान शुरू किया. कोविड-19 के प्रकोप के मध्य हो रहे चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों के साथ-साथ मतदाताओं में भी सतर्कता देखा जा रहा है. वहीं मतदान को लेकर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों और मतदान में लगे अधिकारियों की तैनाती है.

पहले चरण का मतदान जारी
इन विधानसभा चुनाव में डाले जा रहे है मत
  • गया सदर
  • बोधगया
  • वजीरगंज
  • बाराचट्टी
  • इमामगंज
  • शेरघाटी
  • अतरी
  • बेलागंज
  • टिकारी
  • गुरुआ

जानिए किसके-किसके बीच कांटे की टक्कर-

विधानसभा क्षेत्र पार्टी विरोधी पार्टी
गया सदर डॉ प्रेम कुमार (बीजेपी) अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव (कांग्रेस)
बोधगया कुमार सर्वजीत (राजद) हरि मांझी (बीजेपी)
वजीरगंज वीरेंद्र सिंह (बीजेपी) शशि शेखर(कांग्रेस)
बाराचट्टी समता देवी (राजद) ज्योति मांझी (हम)
इमामगंज जीतनराम मांझी (हम) उदय नारायण चौधरी (राजद)
शेरघाटी विनोद यादव (जदयू) मंजू अग्रवाल (राजद)
अतरी मनोरमा देवी (जदयू) अरविंद सिंह (एलजेपी)
बेलागंज सुरेंद्र यादव (राजद) अभय कुमार सिन्हा (जदयू)
टिकारी अनिल कुमार (हम) सुमन्त कुमार (कांग्रेस)
गुरुआ राजीव नंदन (बीजेपी) विनय यादव (राजद)

कई बूथों पर खराब हुई ईवीएम
विभिन्न विधानसभा क्षेत्र के कई बूथों पर ईवीएम में खराबी आ जाने की वजह से देर से मतदान शुरू हुआ. देर से मतदान शुरू होने पर प्रशासन को मतदाताओं के आक्रोश का सामना करना पड़ा. हालांकि तकनीशियनों की मदद से ईवीएम को सुधार और बदलकर मतदान शुरू कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details