बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Board 12th Topper: चना बेचने वाले के बेटे चंदन ने किया कमाल, आर्टस में बना बिहार का 5वां टॉपर - बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम 2023

बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्ट आने के बाद गया के इमामगंज में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. अति नक्सल प्रभावित इलाके के गुदड़ी के लाल चंदन ने आर्टस में 93 फीसदी अंक लाकर पूरे राज्य में 5वां स्थान हासिल किया है. चंदन का सपना आईएएस बनकर देश की सेवा करना है.

Bihar 12th Result 2023
Bihar 12th Result 2023

By

Published : Mar 22, 2023, 1:56 PM IST

गया के चंदन कुमार चौधरी ने आर्टस में किया टॉप

गया:बिहार के गया के गुदड़ी के लाल ने कमाल कर दिखाया है. बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम 2023 में गया के लाल का बेहतर प्रदर्शन रहा है. गया के नक्सल प्रभावित क्षेत्र इमामगंज प्रखंड के पथरा गांव के रहने वाले चंदन कुमार चौधरी ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में आर्ट्स में राज्य भर में पांचवा रैंक हासिल किया है. चंदन को 465 अंक मिले हैं. चंदन के पिता सुनील चौधरी इमामगंज बस स्टैंड में ही ठेला लगाकर चना बेचते हैं. अपने बेटे की इस सफलता से पूरा परिवार फूले नहीं समा रहा है.

पढ़ें- Bihar Board 12th Topper: छपरा की अदिति साइंस में बनीं बिहार की तीसरी टॉपर, IAS बनना है लक्ष्य

आईएएस बन देश की सेवा करना चाहता है चंदन: चंदन कुमार चौधरी ने आर्ट्स विषय में 5 वां रैंक लाकर दिखा दिया है कि प्रतिभा हो तो नक्सल प्रभातवित इलाके के बच्चे भी कुछ कर गुजरते हैं. परिवार को मलाल है कि चंदन की पढ़ाई में मुफलिसी आड़े आती रहती है. यदि स्थिति मजबूत होती तो उनका लाडला 5वां नहीं, बल्कि पहला रैंक लाता. फिलहाल पांचवां रैंक लाने वाले चंदन की तमन्ना आईएएस बनकर देश की सेवा करने की है.

होनहार चंदन के घर बिजली भी नहीं: चंदन के घर में खुशी का माहौल है. पिता सुनील चौधरी, मां रेखा देवी के अलावे भाइयों में खुशी है. चंदन अपनी सफलता का श्रेय अपने टीचर और माता-पिता को देता है. वही वह बताता है, कि उसके घर में बिजली तक नहीं है. वह मोमबत्ती जलाकर पढ़ाई करता था और इस मुकाम तक आज पहुंचा है.

मेरी प्रारंभिक पढ़ाई प्राथमिक विद्यालय पथरा से हुई. उसके बाद आदर्श राजकीय विद्यालय इमामगंज से पढ़ाई पूरी करने के बाद पब्लिक उच्च विद्यालय रानीगंज में पढ़ाई की. आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहता हूं.- चंदन कुमार, सफल छात्र

'मैं भी बेचूंगी चना और चंदन को आईएएस बनाऊंगी': वहीं एक मां के हौसले भी यहां मिसाल के तौर पर देखे जा सकते हैं. चंदन ने आईएस बनने और देश की सेवा करने की बात कही तो उसकी मां का कहना है, कि अब वह अपने पति के अलावे खुद भी एक और चने का ठेला लगाएंगी और बेटे को खूब पढ़ाकर आईएएस बनाएगी.

मेरे बेटे की सफलता पर बहुत खुशी हो रही है. आईएएस बनना चाहता है. पैसे नहीं है तो क्या हुआ अब मैं भी चना बेचकर बेटे को पढ़ाने का काम करूंगी.- रेखा देवी, चंदन की मां

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने दी बधाई: इधर, इमामगंज प्रखंड अंतर्गत पथरा गांव के चंदन कुमार चौधरी को आर्ट्स में 5वां रैंक लाने की जानकारी होने पर बधाइयों का तांता लग गया है. इस सफलता के लिए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, पवन चंद्रवंशी, सतीश दास आदि ने सफल छात्र चंदन को बधाई दी है. फिलहाल इस होनहार छात्र को यदि मदद मिले तो उसकी मुश्किलें कम हो सकती है और लक्ष्य को यह पा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details