गया:बिहार के गया के गुदड़ी के लाल ने कमाल कर दिखाया है. बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम 2023 में गया के लाल का बेहतर प्रदर्शन रहा है. गया के नक्सल प्रभावित क्षेत्र इमामगंज प्रखंड के पथरा गांव के रहने वाले चंदन कुमार चौधरी ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में आर्ट्स में राज्य भर में पांचवा रैंक हासिल किया है. चंदन को 465 अंक मिले हैं. चंदन के पिता सुनील चौधरी इमामगंज बस स्टैंड में ही ठेला लगाकर चना बेचते हैं. अपने बेटे की इस सफलता से पूरा परिवार फूले नहीं समा रहा है.
पढ़ें- Bihar Board 12th Topper: छपरा की अदिति साइंस में बनीं बिहार की तीसरी टॉपर, IAS बनना है लक्ष्य
आईएएस बन देश की सेवा करना चाहता है चंदन: चंदन कुमार चौधरी ने आर्ट्स विषय में 5 वां रैंक लाकर दिखा दिया है कि प्रतिभा हो तो नक्सल प्रभातवित इलाके के बच्चे भी कुछ कर गुजरते हैं. परिवार को मलाल है कि चंदन की पढ़ाई में मुफलिसी आड़े आती रहती है. यदि स्थिति मजबूत होती तो उनका लाडला 5वां नहीं, बल्कि पहला रैंक लाता. फिलहाल पांचवां रैंक लाने वाले चंदन की तमन्ना आईएएस बनकर देश की सेवा करने की है.
होनहार चंदन के घर बिजली भी नहीं: चंदन के घर में खुशी का माहौल है. पिता सुनील चौधरी, मां रेखा देवी के अलावे भाइयों में खुशी है. चंदन अपनी सफलता का श्रेय अपने टीचर और माता-पिता को देता है. वही वह बताता है, कि उसके घर में बिजली तक नहीं है. वह मोमबत्ती जलाकर पढ़ाई करता था और इस मुकाम तक आज पहुंचा है.