बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भूटान के विदेश मंत्री डॉ. तांडी दोरजे पहुंचे महाबोधी मन्दिर, की पूजा अर्चना - Foreign Minister of Bhutan arrived in Gaya

महाबोधी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद भूटान के विदेश मंत्री डॉक्टर तांडी दोरजे ने कहा कि बौद्ध धर्मावलंबी होने के नाते समस्त मानव जाती के लिए मैंने पूजा अर्चना किया. साथ ही जो श्रद्धालु यहां आते हैं उनकी सलामती के लिए दुआ करता हुं. मुझे यहां आकर बहुत खुशी मिली है.

गया

By

Published : Nov 19, 2019, 9:22 PM IST

गया:बोधगया स्थित विश्व धरोहर महाबोधी मन्दिर में पूजा अर्चना करने भूटान के विदेश मंत्री डॉक्टर तांडी दोरजे पहुंचे. यहां उन्होंने पूजा अर्चना करने के बाद पवित्र महाबोधि वृक्ष के पास विश्व शांति के लिए विशेष पूजा की. तांडी दोरजे ने कहा कि उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा लगा.

बोधगया पहुंचे भूटान के विदेश मंत्री

बता दें कि डॉ. तांडी दोरजे दिल्ली से विशेष विमान से गया अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पहुंचे. जहां पर उनका प्रसिद्ध खादा देकर भव्य स्वागत किया गया. भूटान के विदेश मंत्री गया एयरपोर्ट से विशेष सुरक्षा व्यवस्था के बीच महाबोधी मंदिर पहुंचे.

पेश है रिपोर्ट

'वास्तव में बोधगया शांति का प्रतीक है'
महाबोधी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद विदेश मंत्री डॉक्टर तांडी दोरजे ने कहा कि बौद्ध धर्मावलंबी होने के नाते समस्त मानव जाती के लिए मैंने यहां प्रार्थना की. साथ ही जो श्रद्धालु यहां आते हैं उनकी सलामती के लिए दुआ करता हूं. मुझे यहां आकर बहुत खुशी मिली. वास्तव में बोधगया शांति का प्रतीक है.

पूजा अर्चना करते विदेश मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details