बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: विधानसभा चुनाव प्रथम चरण का चुनाव प्रचार थमा, आखिरी दिन भासपा प्रत्याशी ने निकाला बाइक रैली - गया में बाइक रैली

गया में बिहार विधानसभा की प्रथम चरण का चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. इस कड़ी में भारतीय सब लोग पार्टी के उम्मीदवार चितरंजन कुमार ने वजीरगंज में रोड शो निकालकर जनसंपर्क निकाला गया.

gaya
बाइक रैली

By

Published : Oct 26, 2020, 4:56 PM IST

गया:बिहार विधानसभा की प्रथम चरण का चुनाव प्रचार सोमवार शाम से थम जाएगा. आज आखिरी दिन वजीरगंज विधानसभा से भारतीय सब लोग पार्टी के उम्मीदवार चितरंजन कुमार ने अपने क्षेत्र में रोड शो किया. इस दौरान रोड शो में सैकड़ों बाइक और दर्जनों फोर व्हीलर गाड़ियां शामिल थी.

प्रचार का आखिरी दिन भासपा ने निकाला रोड शो

वजीरगंज विधानसभा सीट से भसपा प्रत्याशी चितरंजन कुमार उर्फ चिंटू भैया ने रोड शो तरवा मैदान से निकालकर भिंडस, अलीपुर, मानपुर, पटवाटोली, लखिबाग सहित कई स्थानों से गुजरते हुए वजीरगंज पहुंचकर समाप्त किया. वहीं, भारतीय सब लोग पार्टी के प्रत्याशी चितरंजन कुमार उर्फ चिंटू भैया ने कहा कि रोड शो में आम लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है.

बाइक रैली

जनता कांग्रेस से नाखुश

वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के विधायक ने पांच साल ने समय दिया, लेकिन कांग्रेस द्वारा किए गए कार्यों से जनता नाखुश है. उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायक ने इस बार चुनावी मैदान में हाथ खड़े कर दिए हैं इसलिए वह अपने पुत्र को खड़ा किया है. इस बार दोनाों बुरी तरह से हार रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम जीतकर वजीरगंज बनाने जा रहे हैं.

त्रिकोणीय मुकाबला

गौरतलब है कि कांग्रेस के पूर्व पशुपालन मंत्री सह विधायक अवधेश सिंह को टिकट ना लेकर अपने पुत्र को वजीरगंज विधानसभा से टिकट देकर लड़वा रहे हैं. जबकि, एक बार बीजेपी विधायक रहे वीरेंद्र सिंह भी चुनाव मैदान में हैं. वहीं, भारतीय सब लोग पार्टी के प्रत्याशी चितरंजन कुमार के चुनाव मैदान में उतरने से चुनावी लड़ाई त्रिकोणीय हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details