बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री यशवंत सिन्हा का बयान- बिहार में विधि-व्यवस्था हो चुकी है खत्म, भ्रस्टाचार चरम पर

भासपा के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं ने बुद्ध भूमि से बुधवार को आंदोलन की शुरुआत की. इस दौरान पूर्व मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा कि बिहार में विधि-व्यवस्था खत्म हो चुकी है और भ्रष्टाचार चरम पर है. इन दोनों मुद्दों को लेकर हमलोगों ने आंदोलन की शुरुआत की है.

gaya
gaya

By

Published : Jul 8, 2020, 9:54 PM IST

Updated : Jul 10, 2020, 10:21 PM IST

गया: भारतीय सबलोग पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं ने बुद्ध भूमि से बुधवार को आंदोलन की शुरुआत की. इसको लेकर बोधगया के एक निजी होटल में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. इस दौरान पूर्व मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा कि बिहार में विधि-व्यवस्था खत्म हो चुकी है और भ्रष्टाचार चरम पर है. इन दोनों मुद्दों को लेकर हमलोगों ने आंदोलन की शुरुआत की है. आंदोलन के इस रास्ते में अगर चुनाव लड़ने की भी बारी आई तो हमारा फ्रंट चुनाव लड़ेगा.

विधि-व्यवस्था है हमारा पहला मुद्दा
प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा कि हमलोग बिहार में बदलाव को लेकर आंदोलन पर निकले हैं. हमलोगों ने एक नए अभियान की शुरुआत की है. अगर इस अभियान के तहत हमें चुनाव लड़ने की नौबत आई, तो हमलोग चुनाव भी लड़ेंगे. अगर बिहार की जनता ने हमारा साथ दिया तो हम जरुर सफल होंगे. उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य के विकास के लिए दो मुद्दे मायने रखते हैं. पहला मुद्दा विधि-व्यवस्था बनाए रखना है. लेकिन बिहार में विधि-व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो चुकी है. उन्होंने कहा कि सूबे में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. हत्या, लूट, दुष्कर्म जैसी घटनाएं आम बात हो गई है.

बिहार हो भ्रष्टाचार मुक्त
वहीं उन्होंने कहा कि दूसरा मुद्दा भ्रष्टाचार मुक्त बिहार का है. जहां लोगों को यह लगे कि किसी भी काम के लिए उन्हें रिश्वत देना ना पड़े. लेकिन बिहार में ये दोनों मुद्दे पूरी तरह से खत्म हो चुके हैं. वहीं उन्होंने कहा कि बिहार में बड़े पैमाने पर युवा बेरोजगार हैं. बेरोजगार युवाओं की जनसंख्या ज्यादा है. वही स्वास्थ्य, शिक्षा की भी स्थिति बदहाल है. लॉकडाउन में बिहार के मजदूरों की स्थिति दयनीय हो चुकी है. बिहार सरकार अपने मजदूरों को लाने में अक्षम साबित हो गई. लाचार होकर मजदूर पैदल ही अपने घर आने को मजबूर हुए.

बिहार में नहीं हो रही ठीक से कोरोना जांच
यसवंत सिन्हा ने कहा कि बिहार में कोरोना की जांच भी बड़े पैमाने पर नहीं हो रही है. इसकी जांच सही तरीके से कराई जाए तो अन्य राज्यों की अपेक्षा यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की ज्यादा संख्या मिलेगी. इन तमाम मुद्दों को लेकर हम लोगों ने एक फ्रंट बनाया है. सरकार की नाकामियों को लेकर हम आम जन तक पहुंच रहे हैं.

देखें रिपोर्ट

कई नेता रहे मौजूद
इस प्रेसवार्ता में पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के नेता सह पूर्व मंत्री यसवंत सिंह, नरेंद्र सिंह, नागमणि, अरुण कुमार, प्रदेश संगठन सचिव टुनटुन सिंह, जिला अध्यक्ष परशुराम सिंह, परमेंद्र ठाकुर,अजीत यादव सहित अन्य कई नेता शामिल हुए. सभी नेताओं का लोगों ने फूल-माला, पुष्प गुच्छ, अंग बस्त्र एवं भगवान विष्णु का चरण चिन्ह देकर देकर स्वागत किया गया.

Last Updated : Jul 10, 2020, 10:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details