गयाः बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' पर हैं. इसे आरजेडी का चुनावी शंखनाद भी माना जा रहा है. इस यात्रा के तहत तेजस्वी पूरे बिहार का दौरा करेंगे. इस क्रम में वो गुरुवार को गया पहुंचे. यहां वो लोगों को संबोधित करेंगे. उनके दौरे को लेकर आरजेडी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह दिख रहा है.
'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' को लेकर गया पहुंचे तेजस्वी, करेंगे चुनावी शंखनाद - berojagari hatao yatra in bihar
'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' पर निकले तेजस्वी यादव गुरुवार को गया पहुंचे. यहां वो लोगों को संबोधित करेंगे. उनकी यात्रा को लेकर आरजेडी के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है.
23 फरवरी से हुई है यात्रा की शुरुआत
बता दें कि तेजस्वी यादव ने 23 फरवरी से 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' की शुरुआत की है. इससे पहले पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में एक सभा का आयोजन किया गया था. जिसे संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि सरकार या तो दो करोड़ युवाओं को नौकरी दे या फिर 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' का समर्थन करे. इस सभा के बाद तेजस्वी यात्रा पर निकल गए थे. यात्रा के लिए एक विशेष बस तैयार की गई है. जिसे 'युवा क्रांति रथ' का नाम दिया गया है.
आधुनिक सुविधाओं से लैस है रथ
यात्रा के लिए तैयार रथ को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है. इसमें 10 से 12 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. रथ में आराम करने के लिए भी इंतजाम किए गए हैं. बस को इस तरह तैयार किया गया है कि यात्रा के दौरान सभा के लिए अलग से मंच बनाने की जरूरत नहीं होगी. रथ में हाइड्रोलिक सिस्टम लगा है, जिससे तेजस्वी बस की छत पर पहुंचेंगे और लोगों को संबोधित करेंगे.