बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD का गढ़ है बेलागंज, क्या सेंधमारी कर पाएंगे JDU या LJP के धुरंधर?

बिहार चुनाव के पहले चरण के तहत गया जिले की दस विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है. इन्हीं में एक है बेलागंज विधानसभा सीट, जो आरजेडी का गढ़ मानी जाती है.

By

Published : Oct 20, 2020, 4:52 PM IST

बेलागंज विधानसभा सीट
बेलागंज विधानसभा सीट

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : बेलागंज विधानसभा सीट पर वर्तमान विधायक सुरेंद्र प्रसाद पिछले 6 बार से लगातार जीत रहे हैं. साल 2000 से वो आरजेडी की टिकट पर लगातार जीत दर्ज कर रहे हैं. यही कारण है कि इस सीट को आरजेडी का गढ़ भी कहा जाता है.

  • गया की 10 विधानसबा सीटों में से एक बेलागंज विधानसभा सीट पर कुल मतदाता- 2 लाख 19 हजार 514 हैं
  • जिसमें पुरुष मतदाता -1 लाख 18 हजार 54 हैं.
  • जबकि महिला मतदाता- 1 लाक 1 हजार 469 हैं.

इस बार चुनाव में आरजेडी ने एक बार फिर सुरेंद्र प्रसाद को टिकट दी है. वहीं, एनडीए की ओर से जेडीयू उम्मीदवार यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. अन्य दलों में एलजेपी और एनसीपी प्रत्याशी भी यहां से जीत के लिए हुंकार भर रहे हैं. चुनावी मैदान में कुल 14 उम्मीदवार हैं.

पार्टी उम्मीदवारों के नाम
RJD सुरेंद्र प्रसाद यादव
JDU अभय कुमार सिन्हा
LJP रामाश्रे शर्मा
NCP अभय कुमार

ABOUT THE AUTHOR

...view details