गयाः कोरोना वायरस के बचाव को लेकर देशभर में लॉक डाउन लागू कर दिया गया है. जिसका असर आम जन-जीवन पर सीधे तौर पर पड़ रहा हैं. अप्रैल और मई माह में सनातन धर्म के हिसाब से शादी का लग्न होता है. इस लग्न मे शादी तो हो रहा है. लेकिन लॉक डाउन के वजह शहनाई, बैंड बाजा और बारात के बिना शादी हो रही है.
देशभर में लॉक डाउन लागू
लॉक डाउन में जहां लोग अपने घरों में लॉक हैं. वहीं, लॉक डाउन में होने वाली शादियों में शहनाई की गूंज भी लॉक हो गई है. गया जिले में लगभग हर दिन बिना तामझाम के शादी की जा रही है. लॉक डाउन में दूल्हा-दुल्हन अपने अरमानों को पीछे छोड़ वैवाहिक बंधन में बंध रहे हैं. इस महामारी में भी लोग सोशल डिस्टेंस और मास्क लगाकर मजबूरी में शादी कर रहे है. ऐसे ही गया शहर में रहने वाले नवविवाहित जोड़ो ने भी हाल में शादी की हैं.