गया(टिकारी): परिवार कल्याण योजना के तहत टिकारी स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में महिला बंध्याकरण किया. उसके बाद के बाद मरीजों को वार्ड में शिफ्ट किया गया. लेकिन वार्ड की तस्वीर सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन की कुव्यवस्था की पोल खुल गई. मरीजों को जमीन पर मैट्रेस बिछाकर इस बढ़ती ठंड में रखा गया है. वार्ड में कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन नहीं किया जा रहा है.
अस्पताल के बेड कोविड सेंटर में शिफ्ट किए गए हैं. जिस कारण बेड नहीं मुहैया करा जा सका है. मैट्रेस पर बंध्याकरण कराये मरीजों को रखा गया है. - डॉ. विश्वमूर्ति मिश्रा, अस्पताल उपाधीक्षक
मरीजों को नहीं दी गई सुविधा
टिकारी स्थित अनुमंडलीय अस्पताल अक्सर अपनी कुव्यवस्था को लेकर सुर्खियों में आता रहा है. गुरुवार को एक बार पुनः अस्पताल प्रशासन की कुव्यवस्था सामने आई. अस्पताल प्रशासन द्वारा परिवार नियोजन योजना के तहत महिलाओं का बंध्याकरण कराया जा रहा है. अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा महिलाओं का बंध्याकरण तो कर दिया गया लेकिन चिकित्सीय निगरानी के लिए वार्ड में रखे गए मरीजों को कोई सुविधा नहीं दी गई. मरीजों को ठंड में मैट्रेस बिछाकर आराम करने को कहा गया, जबकि अस्पताल में कई बेड ऐसे ही खाली पड़े हैं.
ये भी पढ़ेंःस्कूलों में होगी कोरोना की रैंडम जांच, शिक्षा विभाग ने स्वास्थ विभाग को लिखा पत्र
कोविड सेंटर में नहीं है मरीज
अस्पताल उपाधीक्षक के अनुसार सारे बेड कोविड सेंटर में शिफ्ट कर दिए गए हैं. लेकिन कोविड सेंटर में फिलहाल एक भी मरीज भर्ती नहीं हैं.क्षेत्र में पिछले कई दिनों से एक भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है. सेंटर में लगाये गये बेड का कोई इस्तेमाल नहीं हो रहा है.