गया:इन दिनों नौकरी की बहुत किल्लत है. अच्छी-खासी डिग्री होने के बावजूद युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं. नौकरी नहीं मिलने की वजह से कई सारे युवा डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं, कुछ तो गलत कदम भी उठा लेते हैं. लेकिन ऐसे में अपना स्वरोजगार स्थापित कर बिहार के युवा इन दिनों खूब सुर्खियों में है. ग्रेजुएट चायवाली के बाद अब गया जिले की बीसीए चाय वाली खूब चर्चा में है.
अच्छी नौकरी नहीं मिली तो लगाया टी-स्टॉल: गया के बोधगया में रिबोर्न चायवाली के नाम से चाय की दुकान खोलने वाली लड़की का नाम स्वीटी राज है. यह मूल रूप से औरंगाबाद की रहने वाली है. इसके पिता किसान हैं. गया कॉलेज से इसने वर्ष 2016 में बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन का कोर्स पूरा किया था. जिसके बाद अच्छी नौकरी नहीं मिली तो तो हिम्मत दिखाते हुए चाय की दुकान खोल दी.
सफल बिजनेसमैन बनने का सपना:चाय की दुकान खोलने के बाद स्वीटी अपने लक्ष्य को पाने के लिए प्रयासरत है और अब बिजनेस से संबंधित कोर्स की पढ़ाई कर रही है. स्वीटी ने बताया कि पटना और चंडीगढ़ में प्राइवेट नौकरियों में अच्छी सैलरी नहीं मिली और सरकारी नौकरी हुई नहीं. जिस वजह से अपना चाय का स्टॉल लगाया. अब इस स्टॉल से पैसे कमा कर बड़ा बिजनेसमैन बनेंगी.
"बीसीए करने के बाद पटना और चंडीगढ़ में नौकरियां की. चंडीगढ़ में पेटीएम पेमेंट में कस्टमर सर्विस सेवा से जुड़ी थी, लेकिन दोनों ही नौकरियों में अच्छी सैलरी नहीं मिली. फिर मैंने सोचा कि दूसरे के लिए मेहनत करने से अच्छा है खुद के लिए मेहनत करो. नौकरी से बचे पैसे से अपनी छोटी सी दुकान खोल ली."- बीसीए चायवाली