गया:विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला के दौरान श्राद्ध कर्मकांड में नाई समाज का अहम योगदान होता है. नई समाज के लोग पिंडदान से पूर्व मुंडन व अन्य कार्य करते हैं. इसके बाद ही पिंडादान की प्रक्रिया शुरू होती है. लेकिन अब नाई समाज के लोगों ने पिंडदान के दौरान मुंडन कार्य करने से बहिष्कार कर दिया है.
नाई समाज के लोगों का कहना है कि उनलोगों से नगर निगम के द्वारा रसीद काटकर टैक्स लिया जाता है. बावजूद इसके आए दिन नगर निगम के कर्मचारी और पुलिसकर्मी उन्हें मेला क्षेत्र से भगाने की कोशिश करते हैं. उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है.
नाई समाज के लोगों ने किया कार्य बहिष्कार नाई सामज के लोगों ने किया बहिष्कार
नाई सामज का आरोप है कि नगर निगम की ओर से इनके लिये कोई व्यवस्था नहीं की गई है. जहां तीर्थयात्री पिंडदान करते हैं, वहीं पर मुंडन कार्य होता है. जबकि मुंडन और अन्य कार्यों के लिये अलग से व्यवस्था होनी चाहिए. ऐसे में इन्हें मेला क्षेत्र में ही जाकर मुंडन करना पड़ता है.
शिकायत लेकर पहुंचे डीएम कार्यालय
पुलिस और निगम के कर्मचारी अभद्र व्यवहार करते हुए मेला क्षेत्र से बाहर जाने की बार-बार चेतावनी देते हैं. इसी को लेकर मुंडन कार्य का बहिष्कार किया है. नाई समाज के लोग अपनी शिकायत लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे हैं. इनका कहना है कि जिलाधिकारी से मिलने के बाद ही हम लोग कोई ठोस निर्णय लेंगे.