बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: शक के आधार पर हिरासत में बांग्लादेशी, कोरोना जांच के लिए अस्पताल में भर्ती - civil lines thana

पुलिस ने शक के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. बताया जाता है कि व्यक्ति बांग्लादेशी है. इसके बाद उसे कोरोना जांच के लिए अस्पताल भेजा गया.

गया
गया

By

Published : Apr 9, 2020, 1:51 PM IST

गया: पुलिस ने सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के नूतन नगर मोहल्ला से शक के आधार पर एक बांग्लादेशी नागरिक को हिरासत में लिया है. इसके बाद उसे कोरोना की जांच के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने इस शख्स को हिरासत में लिया है.

सिविल लाइन लाइन्स थाना के एएसआई ने बताया कि सूचना मिली थी कि नूतन नगर मोहल्ला में बांग्लादेशी नागरिक काफी दिनों से घूम रहा है. जब उसे हमने हिरासत में लिया तो वह बांग्ला भाषा में बोल रहा था. साथ ही वह बयान भी बदल रहा है. कभी खुद को दिल्ली से आया हुआ बता रहा है तो कभी कह रहा है कि वह बंगाल से आया है. उसके मुताबिक वह 12 साल से यहां आता-जाता रहता है.

जांच में जुटी पुलिस
सिविल लाइन्स थाना की पुलिस ने स्थानीय लोगों की सूचना के आधार पर नूतन नगर मोहल्ला से इस बांग्लादेशी व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. कोरोना से संक्रमित होने के शक के आधार पर उसे एंबुलेंस के द्वारा जांच के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही उससे पूछताछ की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details