गया : बिहार के गया जिले में तीन दिवसीय प्रवास पूरा करके बागेश्वर धाम सरकार के लोकप्रिय पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री वापस लौट चुके हैं. भले ही बाबा बागेश्वर लौट गए हैं, लेकिन जिस होटल में बाबा ठहरे थे, वो जगह लोगों की उत्सुकता का केन्द्र गई है. कई लोग यहां बाबा के आशीर्वाद के लिए आज भी पहुंच रहे है, तो कुछ भक्त उस कमरे में ठहरना चाहते है, जिसमें बाबा रुके थे.
ये भी पढ़ें: Bageshwar Baba: 'तस्वीर फाड़ सकते हो पर दिल से कैसे निकालोगे'.. बाबा बोले- दोबारा आएंगे तो राम कथा कहेंगे
होटल के इसी कमरे में ठहरे थे बाबा बागेश्वर : बोधगया में होटल संबोधी रिट्रीट का कमरा नंबर 2. इसी कमरे में बाबा बागेश्वर रुके थे. बाबा के जाने के बाद यहां उनका फोटो रखा गया है. उत्सुकतापूर्वक लोग इस कमरे में जाकर फोटो का दर्शन करते हैं. मानो बाबा बागेश्वर के इस कमरे से उन्हें आशीर्वाद जरूर मिलेगा. भक्तों का मानना है कि बाबा की दिव्य शक्ति का प्रभाव यहां जरूर होगा.
इसी होटल में भागवत गीता का पाठ और प्रवचन किया :बता दें कि बाबा बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेंद्र शास्त्री बोधगया के संबोधी रिट्रीट होटल में ठहरे थे. तीन दिनों तक बाबा का पूरा कार्यक्रम इसी होटल में चला. गया में इनका दिव्य दरबार लगना था, लेकिन प्रशासन की अनुमति नहीं मिलने और पितृपक्ष मेले को देखते हुए नहीं लग सका. लेकिन, बाबा बागेश्वर ने बोधगया के इसी होटल में तीनों दिन भागवत कथा, त्रिपिंडी श्राद्ध और प्रवचन किया था, जिसमें चुनिंदा भक्त और शिष्य शामिल हुए थे.
भक्तों के लिए होटल बना आस्था केंद्र :कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इस होटल के कमरा नंबर दो में रुके थे. कमरा नंबर दो में रखे सामानों को आज लोग पूजा भाव से देखते हैं. यहां बाबा बागेश्वर की लगाई गई फोटो अब भी लगी है. यहां आने वाले लोग इस होटल में पहुंचकर कमरा नंबर दो में जरूर आते हैं और बाबा बागेश्वर के प्रवास वाले इस कमरे में जाकर उनकी तस्वीर को प्रणाम कर आशीर्वाद लेते हैं.
होटल के कर्मी कर रहे बाबा बागेश्वर को याद : वहीं, होटल कर्मचारियों ने बताया कि, उनके विश्राम करने में प्रयोग हुए पलंग- सोफे को भी पूजनीय दृष्टि से देखते हैं. वहीं, भक्तों का कहना है कि ''कहीं ना कहीं बाबा की दिव्य शक्ति का आशीर्वाद यहां मौजूद है. जिस कमरे में बाबा ठहरे थे और जहां बाबा ने प्रवचन किया था, वो जगह आज भी बाबा के होने का एहसास कराती है.''