बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Baba Bageshwar: बोधगया में होटल के जिस कमरे में ठहरे थे बाबा बागेश्वर, वो बन गया भक्तों का तीर्थस्थल! - बाबा बागेश्वर न्यूज

बिहार के गयाजी में कथावाचक बाबा बागेश्वर 2 अक्टूबर को पहुंचे थे. उन्होंने यहां तीन दिनों तक प्रवास किया था. बाबा बागेश्वर बोधगया के होटल संबोधी रिट्रीट में ठहरे थे. बाबा बागेश्वर होटल के जिस कमरे में ठहरे थे, वह कमरा आज धाम के रूप में पूजा जा रहा है. पढ़ें क्या है मामला.

वव
बिहार के गयाजी में कथावाचक बाबा बागेश्वर

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 10, 2023, 7:01 PM IST

Updated : Oct 11, 2023, 7:43 AM IST

गया : बिहार के गया जिले में तीन दिवसीय प्रवास पूरा करके बागेश्वर धाम सरकार के लोकप्रिय पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री वापस लौट चुके हैं. भले ही बाबा बागेश्वर लौट गए हैं, लेकिन जिस होटल में बाबा ठहरे थे, वो जगह लोगों की उत्सुकता का केन्द्र गई है. कई लोग यहां बाबा के आशीर्वाद के लिए आज भी पहुंच रहे है, तो कुछ भक्त उस कमरे में ठहरना चाहते है, जिसमें बाबा रुके थे.

ये भी पढ़ें: Bageshwar Baba: 'तस्वीर फाड़ सकते हो पर दिल से कैसे निकालोगे'.. बाबा बोले- दोबारा आएंगे तो राम कथा कहेंगे

होटल के इसी कमरे में ठहरे थे बाबा बागेश्वर : बोधगया में होटल संबोधी रिट्रीट का कमरा नंबर 2. इसी कमरे में बाबा बागेश्वर रुके थे. बाबा के जाने के बाद यहां उनका फोटो रखा गया है. उत्सुकतापूर्वक लोग इस कमरे में जाकर फोटो का दर्शन करते हैं. मानो बाबा बागेश्वर के इस कमरे से उन्हें आशीर्वाद जरूर मिलेगा. भक्तों का मानना है कि बाबा की दिव्य शक्ति का प्रभाव यहां जरूर होगा.

बोधगया में इसी कमरे में ठहरे थे बाबा बागेश्वर

इसी होटल में भागवत गीता का पाठ और प्रवचन किया :बता दें कि बाबा बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेंद्र शास्त्री बोधगया के संबोधी रिट्रीट होटल में ठहरे थे. तीन दिनों तक बाबा का पूरा कार्यक्रम इसी होटल में चला. गया में इनका दिव्य दरबार लगना था, लेकिन प्रशासन की अनुमति नहीं मिलने और पितृपक्ष मेले को देखते हुए नहीं लग सका. लेकिन, बाबा बागेश्वर ने बोधगया के इसी होटल में तीनों दिन भागवत कथा, त्रिपिंडी श्राद्ध और प्रवचन किया था, जिसमें चुनिंदा भक्त और शिष्य शामिल हुए थे.

भक्तों के लिए होटल बना आस्‍था केंद्र :कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इस होटल के कमरा नंबर दो में रुके थे. कमरा नंबर दो में रखे सामानों को आज लोग पूजा भाव से देखते हैं. यहां बाबा बागेश्वर की लगाई गई फोटो अब भी लगी है. यहां आने वाले लोग इस होटल में पहुंचकर कमरा नंबर दो में जरूर आते हैं और बाबा बागेश्वर के प्रवास वाले इस कमरे में जाकर उनकी तस्वीर को प्रणाम कर आशीर्वाद लेते हैं.

इसी कमरे में रूकना चाहते हैं भक्त

होटल के कर्मी कर रहे बाबा बागेश्वर को याद : वहीं, होटल कर्मचारियों ने बताया कि, उनके विश्राम करने में प्रयोग हुए पलंग- सोफे को भी पूजनीय दृष्टि से देखते हैं. वहीं, भक्तों का कहना है कि ''कहीं ना कहीं बाबा की दिव्य शक्ति का आशीर्वाद यहां मौजूद है. जिस कमरे में बाबा ठहरे थे और जहां बाबा ने प्रवचन किया था, वो जगह आज भी बाबा के होने का एहसास कराती है.''

''बाबा बागेश्वर सरकार के तेज के कारण यह होटल पवित्र स्थान के रूप में तब्दील हो गया है. यहां बाबा जहां-जहां रुके थे, वहां उस स्थान को लोग देखने आ रहे हैं. और वहां पूजते हैं. हमारा होटल बाबा के आने के कारण एक धाम के रूप में देखा जा रहा है और धाम के रूप में इसकी चर्चा हो रही है.''- बीके शर्मा, मीडिया मैनेजर, होटल संबोधी रिट्रीट, बोधगया

ये भी पढ़ें : Baba Bageshwar : जब बागेश्वर बाबा ने खोली बीएड अभ्यर्थी की पर्ची.. 'X' पर वायरल हो रहा VIDEO

ये भी पढ़ें : Bageshwar Baba On Marriage: बुढ़ापे में लोगों की दो-दो बीवियां हमें नहीं मिल रही एक, अपनी शादी को लेकर बोले बागेश्वर बाबा

ये भी पढ़ें : Bageshwar Baba: 'बाबा के कार्यक्रम को देखते थे तो लगता था अंधविश्वास, अब महसूस हो रही बाबा की शक्ति'

ये भी पढ़ें : Bageshwar Baba: 'गया की पावन माटी अपने शरीर पर लगाकर प्रणाम करता हूं..' बाबा बागेश्वर का कार्यक्रम संपन्न

ये भी पढ़ें : Bageshwar Baba : 'किसी भी श्रेणी के हों गया आना ही पड़ेगा, प्रभु श्री राम को भी पिता की आत्मशांति के लिए आना पड़ा'

Last Updated : Oct 11, 2023, 7:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details