बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: मगध मेडिकल कॉलेज की खिड़कियों में शीशा तक नहीं, गर्मी से परेशान हैं मरीज - Summer Weather

गया में स्थित मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल जर्जर स्थिति में है. यहां सर्जिकल वार्ड के खिड़की में शीशा तक नहीं है. गर्मी में मरीज परेशान हैं.

मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल

By

Published : May 3, 2019, 5:32 PM IST

गया: दक्षिण मगध क्षेत्र के सबसे बड़ा मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों के लिए बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. इस अस्पताल के बहुमंजिला भवन के सर्जिकल वार्ड में खिड़की में शीशा तक नहीं है. इससे भीषण गर्मी में मरीजों के साथ परिजन भी बेहाल हैं.

मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सर्जिकल वार्ड बदहाली पर आंसू बहा रहा है. अस्पताल प्रशासन हर मौसम में प्लास्टिक के खिड़की को ढ़क देते हैं. लेकिन मरीजों को इस भयंकर गर्मी से थोड़ी भी राहत नहीं मिलती है. मरीजों का गर्मी के मौसम में हाल-बेहाल है.

गर्मी से कोई राहत नहीं
अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों का कहना है कि खिड़की में शीशा नहीं है. प्लास्टिक लगा दिया गया है. इससे बहुत गर्मी लगती है. तीन दिन पहले तो प्लास्टिक भी नहीं था. इससे सीधे गर्म हवाएं आती थी. गर्मी से बचने के लिए बेड से उठ कर इधक-उधर घूमने को मजबूर हो जाते हैं.

मरीज और अस्पताल अधीक्षक का बयान

चुनाव बाद होगा ठीक
वहीं, मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक ने बताया सर्जिकल वार्ड सहित कई वार्डो में खिड़की में शीशा टूट गया है. मरीज शिकायत कर रहे थे. वैकल्पिक व्यवस्था तौर पर खिड़की में प्लास्टिक लगाया गया है. एक कंपनी को इसका टेंडर दिया गया है. चुनाव के वजह से कंपनी खिड़की में शीशा नही लगा रहा है. इसे चुनाव बाद ठीक कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details