बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रशिक्षण के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को किया गया सम्मानित, 9 दिसंबर को होगा पासिंग आउट परेड - गया में ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में प्रशिक्षण

Officers Training Academy In Gaya: गया में ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में प्रशिक्षण के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को सम्मानित किया गया. उनके पासिंग आउट परेड का 9 दिसंबर को आयोजन किया जाएगा. आगे पढ़ें पूरी खबर.

गया में ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी
गया में ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 6, 2023, 7:33 AM IST

ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में सम्मान समारोह

गया:बिहार के गया में ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी(ओटीए) के प्रांगण में अवार्ड सेरेमनी समारोह का आयोजन हुआ. जहां प्रशिक्षण के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को सम्मानित किया गया. यह सामान ओटीए के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह मिन्हास के द्वारा मेडल पहनाकर किया गया. इस मौके पर ओटीए के जेंटलमैन कैडेट्स एवं कई सैन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

कैडेट्स को मेडल पहनाया गया

मेडल पहनाकर किया गया सम्मानित: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह मिन्हास ने कैडेटसन का उत्साह वर्धन किया और उन्हें मेडल से सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज आपके जीवन की नई शुरुआत है. इसे आप यहां तक ही सीमित नहीं समझे, बल्कि वास्तविक जीवन में आज से आपका संघर्ष शुरू हो रहा है. उन्होंने कैडेट्स के उज्जवल भविष्य की कामना की और उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए धन्यवाद दिया.

लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह मिन्हास ने किया सम्मानित

"यहां प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद आप लोग देश के सैन्य संस्थानों में जाएंगे और सेना के उच्च अधिकारी के रूप में अपना योगदान देंगे. एक सैन्य अधिकारी का जीवन अनुशासित होना चाहिए. उसके कार्यों और उसके संघर्ष से ही उसकी एक अलग पहचान होती है. हमें पूरी उम्मीद है कि यहां जो प्रशिक्षण अपने प्राप्त किया है, वह आपके आने वाले संघर्ष में बहुत काम आएगा."- लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह मिन्हास, कमांडेंट, ओटीए, गया

बेहतर प्रदर्शन के लिए कैडेट्स को किया गया सम्मानित
जल्द होगा पासिंग आउट परेड का आयोजन: शहर के गया-डोभी मुख्य सड़क मार्ग पर पहाड़पुर गांव के पास स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) के प्रांगण में अवार्ड सेरेमनी समारोह का आयोजन किया गया. बता दें कि पासिंग आउट परेड का 9 दिसंबर को आयोजन किया जाएगा, इसके लिए अभी से सभी तैयारी शुरू हो गई है.

पढ़ें-Gaya OTA : भारतीय सेना को आज मिलेंगे 82 अफसर.. ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी में 23वां पासिंग आउट परेड

ABOUT THE AUTHOR

...view details