गया:आंती थाना क्षेत्र स्थित करमाईन मोड़ पर बीती रात बेखौफ अपराधियों ने ऑटो चालक की गला रेत कर हत्या कर दी. युवक की पहचान खटनही टोला मौला बिगहा ग्राम निवासी 22 वर्षीय सतीश कुमार के रूप में हुई है. घटना की सूचना पाकर मौके पर डीएसपी नागेन्द्र सिंह, आंती थाना, कोंच थाना की पुलिस पहुंच घटना की जानकारी जुटा रही है.
ये भी पढ़ें...मुजफ्फरपुर सेना बहाली: फर्जी दस्तावेज के साथ पकड़े गये यूपी के अभ्यर्थी, पुलिस ने कराया उठक बैठक
खेत से चालक का शव बरामद
आंती रफीगंज मुख्य पथ स्थित करमाईन मोड़ के समीप मंगलवार की सुबह लोगों ने लावारिस हालात में एक ऑटो देखा. लावारिस ऑटो होने की जानकारी तत्काल आंती थाना की पुलिस को दी गई. आंती थाना अध्यक्ष अंगद पासवान ने जानकारी जुटाई और छानबीन की तो पास के खेत से चालक का शव बरामद किया.
धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या
शव की पहचान खटनही टोला मौला बिगहा ग्राम निवासी 22 वर्षीय सतीश कुमार उर्फ फेंकन यादव के रूप में हुई है. युवक की हत्या धारदार हथियार से गला रेत कर किया गया. घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोगो की भीड़ जुट गई. लोगो ने बढ़ते अपराध के खिलाफ हल्ला बोल आंती रफीगंज मुख्य पथ को जाम कर दिया है.
ये भी पढ़ें...पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से बिगड़ रहा लोगों का बजट, सता रही घर चलाने की चिंता
डीएसपी और अन्य थाना की पुलिस पहुंची
घटना की जानकारी होते ही मौके पर टिकारी डीएसपी नागेन्द्र सिंह, कोंच थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार, आंती थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार दल बल के साथ पहुंचे और घटना के कारणों की जानकारी जुटाई. घटना को क्यों अंजाम दिया गया पुलिस इसका जवाब ढूंढ रही है. घटनास्थल के समीप से युवक का मोबाइल भी बरामद किया गया है.