गया:बिहार के गया में 'मांझी द भारत रत्न' फिल्म रिलीज हुई है. यह फिल्म बाबा दशरथ मांझी को भारत रत्न दिलाने के आंदोलन की तर्ज पर बनाई गई है. 3 नवंबर को इस फिल्म को देखने के लिए गया के एपीआर में लोग फीड़ लगी रही. बिहार के कई जिलों से दर्शक आए. फिल्म देखकर निकलने के बाद उन्होंने इसे काफी सराहा. फिल्म में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी भी हैं, जिन्होंने राजनीतिक दल के तर्ज पर अपने किरदार को निभाया है.
बाबा दशरथ मांझी को भारत रत्न देने की मांग: इस फिल्म को देखने के लिए वैशाली से मुकेश कुमार मांझी भी आए थे. उन्होंने कहा कि "यह बहुत अच्छी फिल्म है. देखने के बाद ऐसा लगा कि रियल है. इस फिल्म को ज्यादा से ज्यादा लोग देखें और बाबा दशरथ मांझी को भारत रत्न मिले, इसकी आवाज उठाएं." इस फिल्म में जीतन राम मांझी राजनीतिक रूप से किरदार निभा रहे हैं.
दर्शकों को पसंद आ रही है फिल्म: इस फिल्म में दशरथ मांंझी की पोती का कैरेक्टर श्वेता गुप्ता ने निभाया है. उन्होंने बताया कि "यह बहुत अच्छी फिल्म है, जब दशरथ बाबा के घर पर गई थी, तो काफी कुछ देखा. अब फिल्म में जैसी उनके घर की हालत है, वही दर्शाया गया है और मैं उनकी पोती की कैरेक्टर में इस फिल्म में हूं. दर्शकों को भी ये फिल्म काफी पसंद आ रही है."
परिक्रमा ने निभाया रिपोर्टर का रोल: वहीं, परिक्रमा ने इस फिल्म में रिपोर्टर का रोल निभाया है. परिक्रमा ने बताया कि "यह फिल्म एक अच्छी कोशिश है और सफल होनी चाहिए. क्योंकि हमारी मांगे अच्छी है और बाबा दशरथ को भारत रत्न मिलना हमारा लक्ष्य है. इस फिल्म में अभिनेता की सपोर्टर के तौर पर किरदार में हूं. माउंटेन मैन दशरथ मांझी को भारत रत्न दिलाए जाने के आंदोलन की पटकथा पर आधारित फिल्म है."
माउंटेन मैन को मिले भारत रत्न: इस फिल्म में पूर्व सीएम जितेंद्र मांझी के दामाद इंजीनियर देवेंद्र मांझी भी हैं, जिन्होंने मुख्य अभिनेता का रोल निभाया. देवेंद्र मांझी ने कहा कि "एपीआर में इस फिल्म का प्राइम शो हुआ है. जब तक हमारी ऐसी मांगों को पूरा नहीं किया जाता रहेगा, जैसे कि बाबा दशरथ मांझी को भारत रत्न दिलाने की है, तब तक ऐसी फिल्म बनती रहेगी. यह फिल्म एक आंदोलन के रूप में है."