गया: बिहार के गया जिले में अज्ञात लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Former CM Jitan Ram Manjhi) की एक रिश्तेदार को अगवा करने की कोशिश की (Attempt to kidnap Jitan Ram Manjhi Relative) और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट भी की. यह घटना रविवार देर रात गया के बाराचट्टी थाना (Gaya Barachatti Police Station) अंतर्गत मोहकमपुर गांव की है. पीड़िता पंचायत सदस्य हैं और मांझी की भतीजी केशरी देवी की बहू हैं. हमले में केशरी देवी भी घायल हो गईं.
यह भी पढ़ें -जीतन राम मांझी की बहू और लालू की बेटी रोहिणी आचार्य के बीच ट्विटर वॉर.. मुंह नोच लेने की दी धमकी
केशरी देवी ने बताया कि, मेरी बहू शौचालय में गई थी, जो घर के बाहर है. उसी समय अपराधियों के एक समूह ने अचानक उस पर हमला कर दिया. अपराधियों में से एक ने उसे कंधे पर बिठाया और वहां से भागने की कोशिश की. मेरी बहू जब मदद के लिए चिल्लाई, तब हम तुरंत उस तरफ दौड़े. आरोपियों के पास बंदूकें थीं और उन्होंने हमें धमकाने की कोशिश की, लेकिन हमने पूरी ताकत से विरोध किया.
''अपहर्ताओं ने मुझ पर, मेरी बहू और परिवार के दो अन्य सदस्यों पर पिस्तौल की बट से हमला किया. जल्द ही बड़ी संख्या में ग्रामीण उस जगह पर जमा हो गए. हम ग्रामीणों की मदद से अपनी बहू को बचाने में कामयाब रहे. अपहर्ता मौके से भाग गए."- केशरी देवी, जीतन राम मांझी की भतीजी