बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जीतन राम मांझी की महिला रिश्तेदार के अपहरण की कोशिश - गया बाराचट्टी थाना

बिहार के गया में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की एक महिला रिश्तेदार के अपहरण की कोशिश (Attempt to Kidnap Jitan Ram Manjhi Relative) करने का मामला सामने आ रहा है. अपहरण की घटना को अंजाम देने आए बदमाशों ने परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की. जिसमें दो घयाल हो गए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Attempt to kidnap Jitan Ram Manjhi female relative
Attempt to kidnap Jitan Ram Manjhi female relative

By

Published : Mar 22, 2022, 1:59 PM IST

गया: बिहार के गया जिले में अज्ञात लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Former CM Jitan Ram Manjhi) की एक रिश्तेदार को अगवा करने की कोशिश की (Attempt to kidnap Jitan Ram Manjhi Relative) और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट भी की. यह घटना रविवार देर रात गया के बाराचट्टी थाना (Gaya Barachatti Police Station) अंतर्गत मोहकमपुर गांव की है. पीड़िता पंचायत सदस्य हैं और मांझी की भतीजी केशरी देवी की बहू हैं. हमले में केशरी देवी भी घायल हो गईं.

यह भी पढ़ें -जीतन राम मांझी की बहू और लालू की बेटी रोहिणी आचार्य के बीच ट्विटर वॉर.. मुंह नोच लेने की दी धमकी

केशरी देवी ने बताया कि, मेरी बहू शौचालय में गई थी, जो घर के बाहर है. उसी समय अपराधियों के एक समूह ने अचानक उस पर हमला कर दिया. अपराधियों में से एक ने उसे कंधे पर बिठाया और वहां से भागने की कोशिश की. मेरी बहू जब मदद के लिए चिल्लाई, तब हम तुरंत उस तरफ दौड़े. आरोपियों के पास बंदूकें थीं और उन्होंने हमें धमकाने की कोशिश की, लेकिन हमने पूरी ताकत से विरोध किया.

''अपहर्ताओं ने मुझ पर, मेरी बहू और परिवार के दो अन्य सदस्यों पर पिस्तौल की बट से हमला किया. जल्द ही बड़ी संख्या में ग्रामीण उस जगह पर जमा हो गए. हम ग्रामीणों की मदद से अपनी बहू को बचाने में कामयाब रहे. अपहर्ता मौके से भाग गए."- केशरी देवी, जीतन राम मांझी की भतीजी

पीड़िताओं को तुरंत इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया. उनकी हालत स्थिर है. बाराचट्टी पुलिस स्टेशन के एक जांच अधिकारी ने बताया कि, हमने अज्ञात लोगों के एक समूह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. उनकी पहचान करने के प्रयास जारी हैं. उन्हें जल्द ही सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें -जोगीरा सारा रा रा... मांझी की समधन पर चढ़ा होली का रंग..

यह भी पढ़ें -महिला दिवस पर मांझी की समधन ज्योति देवी बनीं एक दिन की स्पीकर, सदन में महिला सदस्यों ने दिए सवालों के जवाब

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details