बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर जागरूक करने गई पुलिस की टीम पर हमला, ग्रामीणों ने किया पथराव - attack on Police team in gaya

गया के तेतरिया गांव में ग्रामीणों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. पुलिस की टीम वहां लोगों को जागरूक करने गई थी.

gaya
gaya

By

Published : Apr 18, 2020, 6:21 PM IST

गया:कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश में लागू लॉकडाउन का पालन करवाने में पुलिस अहम भूमिका निभा रही है. इस बीच तेतरिया गांव के लोगों ने अचानक फतेहपुर थाने की टीम पर हमला कर दिया. इस हमले में पुलिस की गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.

कई लोग हिरासत में
दरअसल, ग्रामीणों को जागरूक करने को लेकर फतेहपुर थाना क्षेत्र की पुलिस तेतरिया गांव पहुंची थी. लेकिन महादलित लोगों ने उनपर पथराव कर दिया. इस हमले में पुलिस के वाहन के शीशे टूट गए. पुलिस उस समय समझदारी से कम लेते हुए वहां से लौट गई. बाद में थानाध्यक्ष एसएसबी, सैफ और पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और कई दोषियों को हिरासत में लिया.

किसी के हताहत होने की खबर नहींं
जानकारी के अनुसार इस घटना में पुलिस का कोई भी जवान घायल नहीं हुआ है. वहीं, पुलिस की सूझबूझ से ये घटना ज्यादा नहीं बढ़ी. बाद में लोगों को किसी भी तरह से समझा-बुझाकर शांत कराया गया. साथ ही आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details