गया: बिहार में गया (Gaya) जिले के टिकारी प्रखंड के छठमा पंचायत (Chatma Panchayat) में वर्तमान मुखिया दारोगा राय व उनके परिवार पर विपक्षियों ने जानलेवा हमला कर दिया. पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) के मद्देनजर वे सभी मतदान करने जा रहे थे. तभी खैरा गांव के समीप लोगों ने हमला कर दिया. हमला राइफल-बन्दूक, रोड़ा, लाठी-डंडे के साथ किया गया. इस हमले में मुखिया प्रत्याशी, प्रत्याशी के तीन बेटे समेत परिवार के छह सदस्य जख्मी हो गए. मुखिया प्रत्याशी की स्थिति गम्भीर बनी हुई है. उन्हें गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें:पंचायत चुनाव: भागलपुर में दूसरे चरण के लिए मतादान जारी, कोरोना गाइडलाइन की उड़ रही धज्जियां
'बूथ पर कोई झगड़ा नहीं हुआ है. वोट देने जा रहे हैं लोगों के साथ मारपीट की घटना हुई है. चार लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. बूथ पर मतदान शांति तरीके से चालू है.'-अभिषेक कुमार सिंह, डीएम
'हम सभी परिवार के साथ खैरा गांव स्थित अपने घर से वोट करने के लिए निकले थे. परिवार के हम लोग करीब एक दर्जन सदस्य थे. सभी वोट देने जा रहे थे. परिवार के सदस्यों में हमारे छोटे भाई की बहू जो पत्रकार भी है, दो बेटे समेत तीन भाई और वह अन्य सदस्य जख्मी हैं. खैरा गांव के समीप ही पूर्व से घात लगाए हथियारबंद लोगों ने हमलोगों पर हमला कर दिया. राइफल के बट एवं डंडे से मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया.' -दारोगा राय, घायल मुखिया प्रत्याशी, छठमा पंचायत
इधर एसएसपी आदित्य कुमार ने दूरभाष पर बताया कि झगड़ा हुआ था. फिलहाल मामला शांत हो गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को टिकारी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है. इस हमले में मुखिया प्रत्याशी के छोटे भाई की पत्नी के हाथ टूट गए हैं. उन्हें भी हमलावरों ने धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और मारपीट भी की.
संबंधित मामले में मुख्य प्रत्याशी दारोगा राय ने टिकारी थाना में मुकदमा दर्ज कराया है. जिसमें आधा दर्जन लोगों को नामजद किया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी की धरपकड़ शुरू कर दी है. वहीं बूथ पर मतदान चालू है.
घंटों धूप में खड़े होकर मतदान कर रहे हैं मतदाता
गया के गुरारू प्रखंड के घटेरा पंचायत बाजू बिगहा में मतदाता सुबह 6 बजे से लाइन लगाकर खड़े हैं. दिन के 2:00 बजने के बाद भी मतदाताओं का नंबर नहीं आया है. ऐसे में यहां के जो लाइन में खड़े मतदाता हैं वे काफी आक्रोशित हैं. वोटिंग रूम में मतदानकर्मियों पर धीमी गति से वोटिंग कराने का आरोप लगा रहे हैं.
हालांकि यहां के पीठासीन पदाधिकारी ने बताया है कि यहां के मतदाताओं को ईवीएम से वोटिंग करने के बारे में जानकारी नहीं होने के कारण मतदाता को धीरे-धीरे वोटिंग कर रहे हैं. जिसके कारण लेट हो रहा है. बता दें कि गुरारू प्रखंड के घटेरा पंचायत के बाजू बिगहा में अतिसंवेदनशील बूथ है. यहां 833 मतदाता हैं.
सुरक्षा के कड़े प्रबंध
पंचायत आम चुनाव के द्वितीय चरण के तहत गया जिले के टिकारी व गुरारू प्रखंड में मतदान शुरू हो गया है. शांतिपूर्ण मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. सभी बूथों पर पुलिसकर्मी तैनात हैं. इसके अलावा संवेदनशील क्षेत्रों में एसएसबी एवं सीआरपीएफ द्वारा मोटरसाइकिल से पेट्रोलिंग की जा रही है. मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह है. मतदान केंद्रों पर धीरे-धीरे मतदाताओं की संख्या बढ़ती जा रही है.
बता दें कि टिकारी प्रखंड में 22 पंचायत हैं. जिसमें कुल मतदाता 1 लाख 47 हजार 762 हैं. पुरुष मतदाता 76 हजार 972 हैं. जबकि महिला मतदाता 70 हजार 779 तथा अन्य 11 मतदाता हैं. टिकारी प्रखंड में मुखिया पद के लिए 172 प्रत्याशी, पंचायत समिति सदस्य के लिए 177, वार्ड सदस्य के लिए 1,110, सरपंच के लिए 107 तथा पंच के लिए 359 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. टिकारी प्रखंड में 6 पदों के लिए कुल 1,925 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.
गया जिले के गुरारू प्रखंड में 12 पंचायत है. जिसमें कुल 1,340 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं. कुल मतदान केंद्रों की संख्या 176 है. कुल मतदाताओं की संख्या 94 हजार 112 है. जिसमें पुरुष मतदाता 49 हजार 173 हैं. जबकि महिला मतदाता 44 हजार 936 तथा अन्य मतदाता 03 हैं. आदर्श मतदान केंद्र की संख्या 01 है.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे संवेदनशील मतदान केंद्रों का भ्रमण स्वयं करें. साथ ही सेक्टर पदाधिकारी को भी भ्रमण करने के लिए कहें. ताकि कमजोर वर्ग के लोग अच्छी संख्या में मतदान कर सकें. उन्होंने कहा कि द्वितीय चरण का मतदान प्रथम चरण के मतदान से भी अच्छा हो, यह सुनिश्चित करें.
मतदान कार्य को शांतिपूर्वक एवं स्वच्छ वातावरण में सुरक्षित रूप से कराने हेतु टिकारी तथा गुरारू में 01-01 सुपर जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. वहीं टिकारी प्रखंड के टेपा मध्य विद्यालय मतदान केंद्र पर मतदान करने आए सुनील शर्मा ने बताया कि मतदान केंद्र पर इस बार अच्छी व्यवस्था है. विकास के मुद्दे पर हम लोग मतदान करने आए हैं. जो हमारे क्षेत्र का विकास करेंगे, हमलोग उन्हें ही अपना वोट देंगे.
महिला मतदाता मंजू देवी ने बताया कि बूथ पर किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है. प्रशासन द्वारा जो व्यवस्था की गई है, वह अच्छी है. विकास के मुद्दे के साथ ही हम लोग मतदान कर रहे हैं. कहीं किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है.
ये भी पढ़ें:जिउतिया पर्व के बावजूद मुंगेर में महिला मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह, लगी है लंबी कतार