गया:बिहार के गया में खिजरसराय थाना क्षेत्र (Khijrasarai police station) में कुछ दबंगों के कारण महादलित समुदाय की एक लड़की की शादी रुक गई. इलाके के दबंगों ने उनके दरवाजे पर डीजे बजाने और बारात गुजरने को लेकर बारातियों पर हमला (Attack On Mahadalit In Wedding Ceremony At Gaya) कर दिया. खदेड़-खदेड़कर ऐसा मारा कि लोग इधर से उधर भागने लगे. दबंगों के इस हमले में दर्जन भर बाराती घायल हो गए. वहीं, इस घटना के कारण बारात वापस लौट गई और शादी नहीं हो सकी. लड़की के पिता ने मामले को लेकर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ेंःआर्केस्ट्रा प्रोग्राम में शराब पीने और हथियार लहराने की सूचना देना पड़ा महंगा, चौकीदार को दबंगों ने पीटा
मारपीट में घायल लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां सभी का इलाज चल रहा है. मामले को लेकर लड़की के पिता ललन दास तिरखा सरैया खिजरसराय निवासी ने खिजरसराय थाना में एफआईआर दर्ज करने के लिए लिखित शिकायत की है. ललन दास ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसने अपनी बच्ची की शादी परैया थाना के गनौरी डीहा गांव में स्वर्गीय मुद्रिका राम के पुत्र गुड्डू कुमार के साथ तय की थी. 2 दिन पूर्व 8 तारीख को शादी की निर्धारित तिथि पर बारात परैया के गनौरी डीहा से पिरखा सरैया में आई थी. बारात आने के बाद सभी जलमासा में चले गए. इसके बाद समधी मिलन और वरमाला को लेकर गाजे-बाजे के साथ बारात निकली थी. सब कुछ सही चल रहा था. इस बीच असामाजिक तत्व के लोग बरात में घुस आए और नाचने लगे, जिससे थोड़ा विवाद हुआ. लेकिन सब कुछ तुरंत शांत हो गया.