गया:बिहार के गया जिले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच 82 स्थित बुधगेरे में मंदिर की चहारदीवारी जेसीबी से गिराए जाने के बाद स्थानीय लोग भड़क उठे. आक्रोशित लोगों ने पुलिस और प्रशासन की टीम पर (Attack On Administrative Team In Gaya) हमला कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर रोड़ेबाजी की. जिसमें एसडीओ समेत कई चोटिल हो गए हैं. किसी तरह मौके से भागकर अपर एसडीओ और सीओ ने अपनी जान बचाई. अचानक हुए हमले से SDO राजीव रौशन और गृह रक्षक ललन राजवंशी घायल हो गए. घायलों को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया. मामले में मुफस्सिल थाना में लिखित शिकायत की गई है.
ये भी पढ़ें:धनरूआ में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत 4 दुकानें तोड़ी, हटाया गया अवैध कब्जा
गया में आक्रोशित लोगों ने लगाया सड़क जाम: मंदिर की चहारदीवारी को फिर से बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया. जिससे आवागमन ठप हो गया. इधर सड़क जाम और रोड़ेबाजी की सूचना पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल के साथ पहुंचे बीडीओ, एसएचओ ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर और सड़क चौड़ीकरण के लिए अधिगृहित भूमि के बाहर मंदिर निर्माण का आश्वासन देकर जाम को समाप्त कराया.
बोधगया-बिहारशरीफ एनएच 82 का चौड़ीकरण: बता दें कि गायत्री कंस्ट्रक्शन की ओर से बोधगया-बिहारशरीफ एनएच 82 का चौड़ीकरण किया जा रहा है. इस दौरान बुधगेरे बाजार स्थित प्राचीन शिव मंदिर आ रहा था. संवेदक के साथ एसडीओ और सीओ उक्त मंदिर को हटाने बुधगेरे बाजार पहुंच थे. एक स्थानीय प्रतिनिधि के अनुसार लोगों को बगैर विश्वास में लिए अपर एसडीओ के निर्देश पर जेसीबी से मंदिर की चहारदीवारी को ध्वस्त कर दिया गया. इस बात की सूचना मिलते ही ग्रामीण अक्रोशित हो गए और उनपर हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें:दरभंगा में जमीन विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमला, ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से पीटा
अपर SDO ने कहा पुलिस का नहीं मिला सपोर्ट: अपर एसडीओ ने बताया कि, 28 मार्च को डीएम ने सुढेरी, मस्तलीपुर, लखनपुर, शिकहर, बुद्धगेरे, एरू, पिपरा मौजा के अतिक्रमण को हटाने के लिए एसएचओ के साथ ज्वाइंट ऑर्डर निकाला था. लेकिन स्थानीय पुलिस का कोई सहयोग नहीं मिला. जिससे इस प्रकार की घटना को टाला जा सकता था. वहीं एसएचओ ने बताया कि एक तय समय में अतिक्रमण हटाने की सलाह दी गई थी, लेकिन अधिकारियों ने उनकी बातों को अनसुना कर दिया. उन्होंने कहा कि लोगों का आक्रोश के पीछे केवल मंदिर का चारदीवारी ध्वस्त होना ही नहीं, बल्कि गांव के गडंत (मशान घाट) की जमीन को अतिक्रमण मुक्त नहीं होना भी है. उस जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर दबंग ईंट भट्ठा संचालित कर रहे हैं. इसके खिलाफ ग्रामीणों ने डीएम को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP