बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महाबोधि मंदिर के बाहर देर रात हुई नाकेबंदी, बिहार और झारखंड एटीएस ने घेरा, जानें पूरा मामला - ईटीवी भारत न्यूज

ATS Mock drill in Gaya : गया के महाबोधि मंदिर के पास सुरक्षा में तैनात जवानों ने अचानक मंदिर की नाकाबंदी शुरू कर दी और हथियार के साथ पॉजिशन लेने लगे. लोगों को माजरा बाद में समझ आया. दरअसल, आतंकी गतिविधि से निपटने की स्थिति को लेकर बिहार- झारखंड एटीएस और गया पुलिस देर रात मॉक ड्रिल कर रही थी. इसी महीने बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा यहां आने वाले हैं. पढ़ें पूरी खबर..

गया में एटीएस की मॉक ड्रिल
गया में एटीएस की मॉक ड्रिल

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 7, 2023, 5:12 PM IST

गया में एटीएस का मॉक ड्रिल

गया : बिहार के गया में महाबोधि मंदिर के पास एटीएस की मॉक ड्रिल की गई. यह मॉक ड्रिल आतंकी गतिविधि से निपटने पर आधारित थी. बुधवार देर रात को यह माॅक ड्रिल हुई. बिहार और झारखंड एटीएस की टीम इसमें शामिल थी. आतंकी गतिविधियों से निपटने पर आधारित यह माॅक ड्रिल काफी देर तक चला. गौरतलब हो, कि बोधगया में दो बार आतंकियों ने हमले का बड़ा प्रयास किया है.बोधगया आतंकियों के विस्फोट से वर्ष 2013 और 2018 में दहल गया था.

बोधगया महाबोधि मंदिर के पास मॉक ड्रिल : बोधगया महाबोधि मंदिर के पास बीती रात को माॅक ड्रिल हुई. बिहार एटीएस और झारखंड एटीएस की ओर से यह मॉक ड्रिल किया गया. इस मौके पर एसटीएफ और गया पुलिस की टीम भी मौजूद थी. बोधगया महाबोधि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यह मॉक ड्रिल किया गया. इसमें आतंकी गतिविधियों से निपटने की तैयारियों का आकलन किया गया. यदि आतंकी हमले होते है, तो किस तरह से निपटा जाएगा, उसे भी माॅक ड्रिल में दर्शाया गया.

दलाई लामा के आगमन को लेकर बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था : इस तरह आतंकी हमले या बम रखे जाने की घटना के बाद श्रद्धालुओं की सुरक्षा का भी मॉक ड्रिल किया गया. इस महीने 15 या 16 दिसंबर को बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा करीब एक महीने तक प्रवास करेंगे. उनके आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ी की रही है. क्योंकि बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा तिब्बती मंदिर में ही प्रवास करते हैं. वैसे बता दे कि बोधगया में दो बार आतंकियों ने हमले का प्रयास किया है. जिसे देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को ठोस बनाया जाता है.

आतंकी हमले से निपटने को तैयार : बोधगया आतंकियों के निशाने पर रहा है. मॉक ड्रिल में बोधगया के वर्मा मोड, गोदाम मोड, जगन्नाथ मंदिर समेत कुल 9 स्थानों पर नाकाबंदी की गई. बिहार और झारखंड एटीएस, एसटीएफ और गया पुलिस ने नाकाबंदी की और आतंकियों के खिलाफ होने वाली कार्रवाई का माॅक ड्रिल किया. मॉक ड्रिल में दिखाया गया कि आतंकियों के किसी भी तरह के हमले से निपटने में सक्षम है.

"बिहार और झारखंड एटीएस की ओर से मंदिर के पास मॉक ड्रिल की गई है. आतंकी हमले के मद्देनजर इस तरह की माॅक ड्रिल की. इसमें गया पुलिस और एसटीएफ की टीम भी शामिल हुई. इस तरह का मॉक ड्रिल डीजीपी के निर्देशानुसार भी आयोजित होता है. क्योंकि दो राज्यों को जोड़ने के लिए भी इस तरह के मॉक ड्रिल किए जाते रहते हैं."- सौरभ जायसवाल, एसडीपीओ, बोधगया

ये भी पढ़ें :Gaya Mahabodhi Temple : एक्सीडेंटल फायरिंग में हुई थी B-SAP जवान की मौत, एक ही स्थान पर लगी तीन गोलियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details