गया : बिहार के गया में महाबोधि मंदिर के पास एटीएस की मॉक ड्रिल की गई. यह मॉक ड्रिल आतंकी गतिविधि से निपटने पर आधारित थी. बुधवार देर रात को यह माॅक ड्रिल हुई. बिहार और झारखंड एटीएस की टीम इसमें शामिल थी. आतंकी गतिविधियों से निपटने पर आधारित यह माॅक ड्रिल काफी देर तक चला. गौरतलब हो, कि बोधगया में दो बार आतंकियों ने हमले का बड़ा प्रयास किया है.बोधगया आतंकियों के विस्फोट से वर्ष 2013 और 2018 में दहल गया था.
बोधगया महाबोधि मंदिर के पास मॉक ड्रिल : बोधगया महाबोधि मंदिर के पास बीती रात को माॅक ड्रिल हुई. बिहार एटीएस और झारखंड एटीएस की ओर से यह मॉक ड्रिल किया गया. इस मौके पर एसटीएफ और गया पुलिस की टीम भी मौजूद थी. बोधगया महाबोधि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यह मॉक ड्रिल किया गया. इसमें आतंकी गतिविधियों से निपटने की तैयारियों का आकलन किया गया. यदि आतंकी हमले होते है, तो किस तरह से निपटा जाएगा, उसे भी माॅक ड्रिल में दर्शाया गया.
दलाई लामा के आगमन को लेकर बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था : इस तरह आतंकी हमले या बम रखे जाने की घटना के बाद श्रद्धालुओं की सुरक्षा का भी मॉक ड्रिल किया गया. इस महीने 15 या 16 दिसंबर को बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा करीब एक महीने तक प्रवास करेंगे. उनके आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ी की रही है. क्योंकि बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा तिब्बती मंदिर में ही प्रवास करते हैं. वैसे बता दे कि बोधगया में दो बार आतंकियों ने हमले का प्रयास किया है. जिसे देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को ठोस बनाया जाता है.