बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन एटीएम चोर गिरफ्तार, क्लोन मशीन से कर लेते थे ATM हैक - गिरोह में कई लोग शामिल

गया में तीन एटीएम चोर गिरफ्तार हुए हैं. पुलिस ने बताया गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक एटीएम हैक करने वाली क्लोन मशीन बरामद हुई है. जिससे ये लोग किसी के एटीएम को लेकर मशीन के जरिए हैक कर लेते थे.

तीन आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 15, 2019, 11:35 PM IST

गया:जिले में रेल पुलिस ने तीन एटीएम चोर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. घटना में संलिप्त चोरों के पास से 40 हजार नकद, एक लैपटॉप, दो एटीएम सहित कई अन्य सामान बरामद किया गया है. इसके साथ ही एक एटीएम हैक करने वाली क्लोन मशीन भी जब्त हुई है.

पूछताछ के बाद हुआ खुलासा
रेल थानाध्यक्ष अनवर सिद्दीकी ने बताया कि कल रात रेलवे स्टेशन परिसर पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से तीनों युवक पैसे निकाल रहे थे. पुलिस शक के आधार पर तीनों युवकों से पूछताछ करने लगी. पुलिस ने जिस एटीएम से पैसा निकासी हुआ था उस एटीएम के बारें मे पूछताछ की तो, तीनों युवक एटीएम से सम्बंधित कुछ भी नहीं बता पाये. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया.

पुलिस ने एटीएम चोर को किया गिरफ्तार

क्लोन मशीन बरामद
पुलिस ने बताया गिरफ्तार युवकों के पास से एक एटीएम हैक करने वाली क्लोन मशीन बरामद हुई है. जिससे ये लोग किसी के एटीएम को लेकर मशीन के जरिए हैक कर लेते थे. उसके बाद लैपटॉप से नंबर और पासवर्ड निकाल कर किसी दूसरे का पैसा निकासी कर लेते थे. उन्होंने बताया की पकड़े गये तीनों युवक जिले के टनकुप्पा और फतेहपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. गिरफ्तार युवकों में पिंटू कुमार, मुकेश कुमार और विनोद कुमार का नाम शामिल है.

नकद, लैपटॉप और दो एटीएम बरामद

गिरोह में कई लोग शामिल
बता दें कि विनोद कुमार मुंबई के एक निजी बार में काम करता है. वहां जो भी कस्टमर आते थे यह उनके साथ ठगी करता था. उनका एटीएम मशीन में स्वाइप करने के साथ ही यह एटीएम को क्लोन मशीन में भी चुपके से स्वाइप कर लेता था. आरोपी विनोद ने बताया कि उसके गिरोह में कई लोग शामिल हैं. जो उसके गिरोह के लैपटॉप से डाटा एंट्री कर डुप्लीकेट क्लोन एटीएम बनाकर पैसा निकासी करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details