बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोधगया यातायात थाने के पुलिसकर्मी खुद लगा रहे झाड़ू, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान - etv bharat news

गया में वाहन की चेकिंग से नाराज सफाई व्यवस्था से जुड़े एक पदाधिकारी ने बोधगया यातायात थाने (Bodhgaya traffic police station) की सफाई बंद करने का फरमान जारी कर दिया. अब इस थाने पर जो नराजा देखने को मिल रहा है, उसे देखकर हर कोई हैरान है.

बोधगया यातायात थाने के पुलिसकर्मी खुद लगा रहे झाड़ू
बोधगया यातायात थाने के पुलिसकर्मी खुद लगा रहे झाड़ू

By

Published : Nov 3, 2022, 1:52 PM IST

गयाः बिहार के गया में बोधगया यातायात थाने के पुलिसकर्मी खुद झाड़ू लगा रहे हैं. थाना परिसर की सड़क पर ऐसा करते देख लोग हैरान हैं. पुलिसकर्मी का कहना है कि जब घर पर झाड़ू लगा सकते हैं तो यहां क्यों नहीं. इसमें शर्म की क्या बात है. दरअसल माजरा कुछ और है, नगर परिषदके एक पदाधिकारी ने अपने वाहन की चेकिंग होने से नाराज होकर यहां की सफाई बंद (sweeping near Bodhgaya traffic police station stop) करवा दी है.

ये भी पढ़ेंःगांधी जयंती पर स्वचछता अभियान, मेयर प्रत्याशी ने लगाई पटना की सड़कों पर झाड़ू

पारी के अनुसार झाड़ू लगा रहे पुलिसकर्मीःबोधगया यातायात थाना परिसर और उसके आसपास में जब झाड़ू लगनी बंद हो गई और कोई सफाई कर्मी वहां नहीं पहुंचने लगा तो ट्रैफिक में तैनात पुलिसकर्मियों ने खुद ही झाड़ू लगाने शुरू कर दिया. उनका कहना है कि जब कि घर की सफाई कर सकते हैं, तो यहां करने में क्या हर्ज है. पुलिसकर्मी अपनी पारी के अनुसार झाड़ू लगा रहे हैं. ऐसा तब तक किया जाएगा, जब तक सफाईकर्मी पूर्व के अनुसार झाड़ू लगाना शुरु न कर दें.

"जैसे हम घर की सफाई करते हैं. वैसे ही अपने ट्रैफिक थाना परिसर की भी सफाई कर रहे हैं. वाहन की चेकिंग के बीच रूट के अनुसार एक सफाई व्यवस्था से जुड़े एक पदाधिकारी को वापस कर दिया गया था, उसी से नाराज होकर उन्होंने हमारे थाने के पास सफाई करने से सफाईकर्मियों को मना कर दिया. इसलिए हम खुद ही झाड़ू लगा लेते हैं"- उदय शंकर, एएसआई, बोधगया यातायात थाना

पुलिसकर्मियों ने लिया सफाई करने का निर्णयः इस संबंध में यातायात थाना बोधगया में पोस्टेड एएसआई उदय शंकर (ASI Uday Shankar) ने बताया कि बीते दिनों वाहन की चेकिंग हो रही थी. इस दौरान रूट कुछ और था. इसी बीच सफाई व्यवस्था से जुड़े एक पदाधिकारी की बाइक को रूट के अनुसार वापस लौटा दिया गया था. इससे वह नाराज हो गए और उसके कहने पर बोधगया ट्रैफिक थाना के पास झाड़ू लगनी बंद करा दी गई. इसे लेकर ट्रैफिक थाने के पुलिसकर्मियों ने निर्णय लिया है कि वे खुद झाड़ू लगाएंगे और अब ऐसा हो भी रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details