बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वंदे भारत मिशन के तहत विदेश से गया पहुंचे 359 भारतीय - 359 migrants arrive at Gaya Airport

वंदे भारत मिशन के तहत गया एयरपोर्ट पर ढाका और दुबई से फ्लाइट पहुंची. दोनों फ्लाइटों से 359 प्रवासियों का आगमन हुआ. वहीं, गया एयरपोर्ट पर सभी प्रवासियों की थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद उन्हें बोधगया क्वारंटीन सेंटर भेज दिया गया.

arrival of people from abroad continues under Vande Bharat Mission
विदेशों से लोगों का आगमन जारी

By

Published : Jun 17, 2020, 10:41 PM IST

गया:कोरोना महामारी के कारणवंदे भारत मिशन के तहत विदेशों से प्रवासियों का आना लगातार जारी है. इसी क्रम में बुधवार को गया एयरपोर्ट पर 2 फ्लाइट पहुंची. जिससे सैकड़ों की संख्या में विदेशी प्रवासी गया पहुंचे.

गया एयरपोर्ट के डायरेक्टर दिलीप कुमार ने बताया कि दुबई से आने वाली फ्लाइट से 189 लोग स्वदेश आए हैं. जबकि ढाका से आने वाली फ्लाइट से 170 लोग आए हैं. सभी प्रवासियों को एयरपोर्ट पर पहले थर्मल स्क्रीनिंग की गई है. जिसके बाद ही उन्हें एयरपोर्ट से बाहर आने दिया गया.

जांच के बाद होंगे क्वारंटीन
इसके साथ ही दिलीप कुमार ने कहा कि दोनों फ्लाइट से विदेशों से गया पहुंचे लोगों को वंदे भारत किट उपलब्ध कराया गया. उसके बाद सभी लोगों को सुरक्षित बसों के जरिए बोधगया पहुंचाया गया. जहां उनलोगों की जांच करने के बाद क्वारंटीन कर दिया जाएगा.

मंगलवार को 326 यात्रियों का आगमन
इसके अलावे बता दें कि वंदे भारत मिशन के तहत गया एयरपोर्ट पर मंगलवार को अलग-अलग फ्लाइटों से 326 यात्री पहुंचे थे. इनमें से 69 यात्रियों को दूसरी जगह भेजा गया. गया स्थित ओटीए से पासिंग आउट कैडेट को विशेष विमान से इन लोगों को इंदौर भेजा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details