बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: बीएमपी ग्राउंड में 4 फरवरी से होगी सेना भर्ती दौड़, 11 जिले के अभ्यर्थी लेंगे भाग

भर्ती को लेकर भर्ती कार्यालय ने रैली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से अपील करते हुए कहा कि वो अपने योग्यता पर ध्यान दें. सेना में उन्हें कोई दलाल नियुक्त नहीं करवा सकता.

सेना भर्ती दौड़
सेना भर्ती दौड़

By

Published : Feb 3, 2020, 10:03 PM IST

गया: जिले में मंगलवार से 13 फरवरी तक सेना भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए बिहार और झारखंड सेना भर्ती के क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है. इस बार भर्ती दौड़ में 11 जिलों के करीब 55 हजार से अधिक अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे.

बोधगया के बीएमपी ग्राउंड में होगी दौड़
इस बाबत बिहार-झारखंड सेना भर्ती कार्यालय ने बताया कि भर्ती का आयोजन 4 फरवरी से शुरू होगा और 13 फरवरी को भर्ती प्रकिया समाप्त होगी. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

प्रतिदिन 6 हजार अभ्यर्थी लेंगे भाग
सेना भर्ती कार्यालय ने बताया कि भर्ती में प्रतिदिन लगभग 6 हजार अभ्यर्थी सेना भर्ती रैली में शामिल होंगे. 11 दिनों तक चलने वाले इस भर्ती में 55 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी सेना भर्ती रैली में दौड़ लगाएंगे. भर्ती में भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, गया,नालन्दा, नवादा,शेखपुरा,लखीसराय और जमुई जिला के अभ्यर्थी भाग लेंगे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

डीएम खुद कर रहे हैं निगरानी
दौड़ में सफल होने वाले अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच की जाएगी. मेडिकल जांच में सफल अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा ली जाएगी. रैली वाले स्थल पर चिकित्सा, परिवहन और शौचालय की व्यवस्था की जा रही है. इसकी निगरानी खुद डीएम कर रहे हैं.

गौरतलब है कि भर्ती को लेकर भर्ती कार्यालय ने रैली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से अपील करते हुए कहा कि वो अपने योग्यता पर ध्यान दें. सेना में उन्हें कोई दलाल नियुक्त नहीं करवा सकता. इसलिए किसी दलाल के बहकावे में नहीं आये. भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से कंप्यूटरीकृत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details