बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: फरवरी में होने वाली सेना बहाली के लिए 19 जनवरी रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख

निदेशक कर्नल विक्रम सैनी ने बताया कि सेना भर्ती में इच्छुक अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2020 तक निर्धारित की गई है.

gaya
कर्नल विक्रम सैनी

By

Published : Dec 17, 2019, 2:03 PM IST

गया: जिले में स्थित बिहार सैन्य पुलिस तीन के ग्राउंड में 4 फरवरी 2020 से सेना भर्ती का आयोजन किया जा रहा है. इसकी जानकारी सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल विक्रम सैनी ने दी. उन्होंने बताया कि सेना में बहाली 4 फरवरी से 18 फरवरी 2020 तक चलेगा. इसमें गया, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, नवादा, जमुई, कैमूर, लखीसराय, नालंदा, रोहतास और शेखपुरा के अभ्यर्थी भाग ले सकते है.

बहाली की तारीख प्रवेश पत्र पर होगी अंकित
निदेशक कर्नल विक्रम सैनी ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी बेवसाइट www.joinindianarmy.nic.in में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2020 तक निर्धारित की गयी है. उन्होंने बताया कि जिला और श्रेणी के अनुसार बहाली कार्यक्रम समाचार पत्रों में 22 जनवरी से 25 जनवरी 2020 के बीच प्रकाशित किया जायेगा. बहाली की तारीख प्रवेश पत्र पर भी अंकित होगी.

सेना भर्ती के बारे में जानकारी देते कर्नल विक्रम सैनी

सेना भर्ती का आयोजन

  • 4 फरवरी 2020 से सेना भर्ती का किया जा रहा आयोजन
  • 4 फरवरी से 18 फरवरी 2020 तक चलेगा बहाली
  • www.joinindianarmy.nic.in बेवसाइट पर कर सकते हैं आवेदन
  • 19 जनवरी 2020 तक करा सकते है ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details