गया:बिहार के गया जिले के बोधगया प्रखंड अंतर्गत बगदाहा गांव (Aircraft crash In Bagdaha Village Of Bodh gaya) के बधार में आज आर्मी की ट्रेनिंग (Army Training In Gaya) के दौरान माइक्रो एयरक्राफ्ट क्रैश (Micro Aircraft Crash In Gaya) हो गया. गया-बोधगया मुख्य सड़क मार्ग पर पहाड़पुर गांव के समीप स्थित आर्मी कैंट एयरपोर्ट के पास रूटिंग ट्रेनिंग के दौरान प्लेन उड़ान भरता है. आज सुबह में ट्रेनिंग के लिये पायलेट ने उड़ान भरा लेकिन, कुछ ही समय के बाद प्लेन में तकनीकी खराबी आ गई. जिस कारण पायलट ने गेहूं के खेत में प्लेन को उतारना चाहा, इसी क्रम में प्लेन खेत मे गिर गया.
पढ़ें- बक्सर में वायु सेना के हेलीकॉप्टर चिनूक की इमरजेंसी लैंडिंग
बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह बगदाहा गांव में माइक्रो एयरक्राफ्ट को गिरता देख अफरातफरी मच गई. इस दौरान कई लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया. ग्रामीणों की माने तो एयरक्राफ्ट के गिरने के बाद वहां तेज आवाज हुआ. घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. इसके बाद पायलट ने ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी को इसकी सूचना दी. सूचना के बाद ओटीए के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और पायलट को अपने साथ ले गए. साथ ही क्रैश प्लेन के बॉडी को भी अपने साथ उठाकर ले गए. फिलहाल, एयरक्राफ्ट में दो पायलट सवार थे. दोनों पायलट सुरक्षित हैं.
प्रशिक्षण के लिए माइक्रो एयरक्राफ्ट से जवानों ने उड़ान भरा था, लेकिन तकनीकी खराबी आ जाने के कारण अनियंत्रित हो गया था और खेत में जा गिरा. हालांकि, जांच के बाद पता चलेगा कि एयरक्राफ्ट में क्या खराबी आई थी, जिसकी वजह से हादसा हुआ. फिलहाल, एयरक्राफ्ट में दो पायलट सवार थे. दोनों पायलट सुरक्षित हैं. इस संबंध में कोई भी अधिकारी कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं.