गया: जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के गोही खजूराइन जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. सशस्त्र सीमा बल 29वीं वाहनी ए की टीम और स्थानीय पुलिस के सहयोग से हथियार बरामद किया गया. सशस्त्र सीमा बल के असिस्टेंट कमांडेंट रामवीर कुमार के नेतृत्व में सुरक्षा बलों की टीम एरिया डेमिनेशन के लिए जंगल में निकली थी. इसी दौरान पत्ते के ढेर में हथियार दिखाई दिया.
गया: SSB को मिली बड़ी सफलता, हथियार बरामद
गया के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के गोही खजूराइन जंगल से सशस्त्र सीमा बल और स्थानीय पुलिस के सहयोग से बड़ी कार्रवाई की गई. जिसमें भारी संख्या में हथियार बरामद किए गए.
सर्च ऑपरेशन के दौरान हथियार बरामद
सर्च ऑपरेशन के दौरान एक 12 बोर की रायफल, एक देसी थरनेट कार्बाइन और 12 बोर की गोलियां बरामद की गई. सुरक्षा बलों का मानना है कि यह हथियार नक्सलियों का है. उन्होंने ही जंगल में इसे छिपाकर रखा था. बता दें कि गोही खजूराइन इलाका अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में माना जाता है. जहां हर समय नक्सलियों का वर्चस्व कायम रहता है. सुरक्षा बलों की ओर से गोही खजूराइन जंगल की घेराबंदी कर छानबीन की गई, लेकिन किसी भी नक्सली की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.
कई मायने से चर्चा में है यह क्षेत्र
बरामद हथियार को बाराचट्टी थाने लाकर आवश्यक प्रकिया पूरी कर ली गई है. जानकारी के अनुसार गोही खजुराइन इलाका गाजा और अफीम की खेती के लिए भी चर्चित इलाका माना जाता है. जहां हर साल पुलिस की ओर से अफीम और गाजे की खेती को नष्ट किया जाता है. यह क्षेत्र कई मायने में चर्चा में है.