बिहार

bihar

ETV Bharat / state

असामाजिक तत्वों की शरारत, धारा-144 की झूठी अफवाह से बचें - असामाजिक तत्वों ने फेक फोटो वायरल की

गया में कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से फैल रहा है. इसी बीच में असामाजिक तत्वों द्वारा धारा 144 लागू होने का एक फोटो वायरल वायरल हो रहा है. जिला प्रशासन ने इस वायरल फोटो को संज्ञान में लिया है और प्रेस रिलीज जारी कर कहा है ये बिल्कुल अफवाह है.

Fake photo viral
Fake photo viral

By

Published : Apr 19, 2021, 12:32 PM IST

Updated : Apr 19, 2021, 1:22 PM IST

गया:धर्मनगरी गया में कोरोनासंक्रमण का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटों में कोरोना से 15 लोगों की मौत हो गई है. इसी कड़ी में असामाजिक तत्वों ने दिन में भी धारा 144 लागू होने का एक फोटो वायरलकर दिया.

यह भी पढ़ें -Bihar Corona Update: कोरोना से पूर्व शिक्षा मंत्री का निधन, गोपालगंज में अधिकांश डॉक्टरों ने किया क्लीनिक बंद

इस फोटो को लोग सही मानकर खूब सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वायरल फोटो जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया है और प्रेस रिलीज जारी कर कहा है ये बिल्कुल अफवाह है. जिले में सिर्फ नाइट कर्फ्यू लगेगी.

जिलाधिकारी कार्यालय से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि सोशल मीडिया, व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर समेत अन्य सोशल मीडिला प्लेटफॉर्म पर लोगों द्वारा गया जिला में धारा 144 लागू और दोपहर 11 से 4 बजे तक बाहर निकलने पर रोक होने का तस्वीर साझा किया जा रहा है. विदित हो कि राज्य सरकार और जिला प्रशासन ने इस प्रकार का कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया है. यह एक भ्रमात्मक, आधारहीन और बेबुनियाद खबर है.

यह भी पढ़ें -कोरोना से बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री सह तारापुर विधायक मेवालाल चौधरी का निधन

वहीं, जिला प्रशासन ने लोगों से अपील किया है कि किसी भी प्रकार की खबर को साझा करने से पहले खबर की पुष्टि अवश्य कर लें. बिना पुष्टि के खबर साझा करने से लोगों के बीच भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.

Last Updated : Apr 19, 2021, 1:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details