गयाः मगध विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर के भूगोल विभाग में शनिवार को बिहार और झारखंड के भौगोलिक परिषद के 21वें वार्षिक सम्मेलन पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन का उद्धघाटन मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेन्द्र प्रसाद ने किया.
मगध विश्वविद्यालय में भौगोलिक परिषद के 21वें वार्षिक सम्मेलन का किया गया आयोजन - National seminar
कुलापति प्रो राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि यह सेमिनार कृषि सम्बंधित है और जो संपोषणिय विकास बिहार और झारखण्ड के लिए आवश्यक है, उस पर भी चर्चा हुई.
मगध विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पटना विश्वविद्यालय के कुलापति प्रो रास बिहारी प्रसाद उपस्थित थे. इस सम्मेलन में बिहार और झारखण्ड के अलावा भारत के विभिन्न राज्यों के विद्धानों ने हिस्सा लिया. जिन्होंने कृषि जैव विविधता और सतत विकास के विभिन्न आयामों पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया. वहीं, शोधार्थियों, अध्यापकों और विद्वतजनों ने संवाद भी प्रस्तुत किया.
सेमिनार में अन्य राज्यों के भी भूगोलवेत्ताओं ने लिया हिस्सा
कुलापति प्रो राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि यह सेमिनार कृषि सम्बंधित है और जो संपोषणिय विकास बिहार और झारखण्ड के लिए आवश्यक है, उस पर भी चर्चा हुई. इस सेमिनार में बिहार और झारखण्ड सहित अन्य राज्यों के भी भूगोलवेत्ताओं ने हिस्सा लिया.