गया: पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर ( Third Wave of Corona ) में ऑक्सीजन ( Oxygen ) की कमी की वजह से कई लोगों की जान चली गई थी. केंद्र सरकार ने बड़े अस्पताल को ऑक्सीजन को लेकर आत्मनिर्भर बनाने के लिए ऑक्सीजन प्लांट ( Oxygen Plant ) बनाना शुरू किया है. लेकिन गया के कोविड अस्पताल अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चार ऑक्सीजन प्लांट शुरू होने के बजाय, अब तक एक मात्र ऑक्सीजन प्लांट शुरू हुआ है, जिससे एक वार्ड में ऑक्सीजन भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें-Bihar Corona Update: 24 घंटे में 190 कोरोना मरीजों की पुष्टि, रिकवरी रेट 98.42%
कोरोना से बचाने की कवायद
दरअसल, कोरोना की तीसरी लहर के आने की आशंका को लेकर सरकार और स्वास्थ्य विभाग अस्पतालों में बुनियादी सुविधाएं बेहतर करने का प्रयास कर रही है. गया शहर में स्थित अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल को मगध क्षेत्र के लिए कोविड अस्पताल बनाया गया है. इस अस्पताल में तीन से चार ऑक्सीजन प्लांट तैयार हो जाना था, लेकिन अभी तक दो ऑक्सीजन प्लांट का काम पूरा हुआ है और उसमें से एक ऑक्सीजन प्लांट कोविड वार्ड में ऑक्सीजन दे रहा है.