गया: अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां फ्लू काउंटर पर जांच किए बिना ही बाहर से आई एक महिला की होम क्वॉरेंटाइन की पर्ची बना दी गई. सूचना डॉक्टर इंचार्ज के पास पहुंची. कोरोना वायरस का मामला होने के कारण इसकी सूचना वरीय नोडल अधिकारी को भी दी गई.
गया: ANMCH में जांच के बिना महिला को भेजा होम क्वॉरेंटाइन, बाद में निकाली कोरोना पॉजिटिव - Hospital Superintendent Dr. Vijay Krishna
अस्पताल अधीक्षक डॉ विजय कृष्ण ने बताया कि किस परिस्थिति में ड्यूटी से अलग रहे डॉक्टर ने महिला कि पर्ची पर होम क्वॉरेंटाइन की एडवाइज लिखी है, इसकी जांच होनी चाहिए.
रिपोर्ट क्रॉस चेकिंग के लिए भेजी गई पटना
इसके बाद मामला वरीय अधिकारियों तक पहुंच गया. काउंटर प्रभारी ने कहा कि होम क्वॉरेंटाइन में भेजी गई महिला की जांच नहीं हो पाई. अधिकारियों के निर्देश के बाद महिला को जांच कर बोधगया भेजा गया. महिला की सैंपल रिपोर्ट ट्रूनेट मशीन पर पॉजिटिव पाई गई है. महिला की रिपोर्ट क्रॉस चेकिंग की लिये पटना भेजी गई है.
जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई- अस्पताल अधीक्षक
अस्पताल अधीक्षक डॉ विजय कृष्ण ने बताया कि किस परिस्थिति में ड्यूटी से अलग रहे डॉक्टर ने महिला कि पर्ची पर होम क्वॉरेंटाइन की एडवाइज लिखी है, इसकी जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जानकारी मिलने पर फौरन ही महिला को बोधगया में क्वॉरेंटाइन के लिये भेज दिया गया. उन्होंने भरोसा दिया कि मामले में जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.