बिहार

bihar

ETV Bharat / state

साध्वी प्रज्ञा के बयान पर नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला, कहा- माफी नहीं है काफी - gaya congress

​​​​​​​मगध क्षेत्र के कांग्रेस प्रवक्ता विजय कुमार मिट्ठू ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर अपने चुनाव के दौरान भी नाथू राम गोडसे को देशभक्त एवम् महिमामंडित करने का काम कर चुकी हैं. जिस पर प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें कभी माफ ना करने की बात कही थी. लेकिन जब प्रज्ञा ठाकुर सांसद बन गई तो पहले उन्हें रक्षा मंत्रालय का सदस्य बना दिया गया.

pragya thakur statement
प्रज्ञा ठाकुर

By

Published : Nov 30, 2019, 8:08 AM IST

गया:जिला कांग्रेस कमेटी ने बीजेपी नेत्रीप्रज्ञाठाकुर की ओर से नाथू राम गोडसे को देश भक्त कहने के बयान से नाराज होकर उनका पुतला दहन किया. कांग्रेस सदस्य की मांग थी कि प्रज्ञा ठाकुर को जल्द से जल्द पार्टी से निकाला जाए और उनके संसद में आने पर रोक लगा दी जाए.

प्रज्ञा ठाकुर के गोडसे बयान पर नाराज कांग्रेस कार्यकर्ता
प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर भड़की कांग्रेस
दरअसल, गुरुवार को भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहा था. जिसके बाद कई लोगों उनके इस बयान पर नाराजगी व्यक्त की.वहीं इस बयान के बाद प्रज्ञा ठाकुर ने संसद में माफी भी मांग ली थी. लेकिन जिला कांग्रेस कमिटी ने टावर चौक के पास शुक्रवार को प्रज्ञा ठाकुर का पुतला दहन कर नाराजगी व्यक्त की. उनकी मांग थी कि प्रज्ञा ठाकुर के इस बयान के बाद उन्हें संसद से निलंबित कर दिया जाए.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जलाया प्रज्ञा ठाकुर का पुतला

किया प्रदर्शन और पुतला दहन
मगध क्षेत्र के कांग्रेस प्रवक्ता विजय कुमार मिट्ठू ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर अपने चुनाव के दौरान भी नाथू राम गोडसे को देशभक्त एवम् महिमामंडित करने का काम कर चुकी हैं. जिस पर प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें कभी माफ ना करने की बात कही थी. लेकिन जब प्रज्ञा ठाकुर सांसद बन गई तो पहले उन्हें रक्षा मंत्रालय का सदस्य बना दिया गया. उन्होंने कहा कि अब जब दोबारा वे फिर संसद में गोडसे को देश भक्त कह रही हैं तो संसद से सड़क तक उनका विरोध होने पर बीजेपी की ओर से उन्हें रक्षा मंत्रालय के सदस्य से आनन-फानन में हटाया गया. वहीं उनकी ओर से भी आज संसद में माफी मांगी गई. लेकिन कांग्रेस पार्टी एवम् देश की महान जनता राष्ट्रपिता को हमेशा अपमान करने वाली बीजेपी सांसद को पार्टी से निकालने एवम् संसद में प्रवेश पर रोक लगाने की मांग कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details