गया: बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले बीते 31 अगस्त 2020 से बाराचट्टी प्रखंड मुख्यालय पर अपनी मांगों के समर्थन में धरना पर बैठी आंगनवाड़ी सेविका व सहायिकाओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया.
मानदेय में कोई इजाफा नहीं हुआ
संघर्ष समिति का नेतृत्व कर रहे आंगनबाड़ी सेविकाओं के प्रखंड अध्यक्ष रेखा देवी ने कहा कि राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण आंगनवाड़ी सेविका व सहायिका आर्थिक तंगी से गुजर रही है. उन्होंने कहा कि विश्वव्यापी कोरोना संकट काल में भी टीकाकरण, पल्स पोलियो, कृमि नाशक दवा का वितरण, प्रवासी बिहारियों के नाम भेजने का काम निर्भीकता पूर्वक संपन्न किया है. इसके बावजूद इनके मानदेय में कोई इजाफा नहीं हो रहा है. उन्हें दैनिक मजदूरी से भी कम मानदेय का भुगतान किया जा रहा है.